India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh, शिमला: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। आज कुल्लू और चंबा में बादल फटने की घटना सामने हुई। कुल्लू में पांच घर नदी में बह गए। 15 घरों को नुकसान की भी खबर है। चंबा में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
कुल्लू की गडसा घाटी बादल फटने की घटना हुई। कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि गड़सा घाटी में बादल फटने से 5 मकान क्षतिग्रस्त, 15 मकानों आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। गड़सा खड्ड पर बने पैदल पुल बह गए हैं और गांव का संपर्क कट गया है। सड़क जगह-जगह से टूट गए। बाढ़ में कई मवेशी के भी बह जाने की खबर है। राज्य सरकार की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है और बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा।
Himachal Pradesh
हिमाचल के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र होली की तहसील चुन्हौता के मछेतर गांव में भी भी बादल फटा। सुबह से ही यहां पर भारी बारिश हुई है। यहां पर JSW की तरफ से बनाए जा रहे पावर प्रोजेक्ट के मशीनों को नुकसान हुआ। कम्पनी के तीन टिप्पर, जेसीबी, एक लोडर, एक कम्प्रेशर और ऑफिस का कुछ हिस्सा पानी में बहा गया। यहां इंटरनेट भी नहीं चला रहा। राहत और बचाव का काम जारी है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.