संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
CM Channi on PM Security Breach: पंजाब दौर पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Chief Minister Charanjit Channi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि पीएम पर कोई हमला नहीं हुआ है। उनकी सुरक्षा में कोई चूक भी नहीं हुई, इसलिए किसी अफसर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर मैं लाठी-गोली नहीं चला सकता।
PM’s Rally Canceled Due to Bad Weather दिल्ली वापस लौटे प्रधानमंत्री मोदी
सीएम चन्नी ने आगे कहा कि पीएम का सारा कार्यक्रम हवाई मार्ग से था लेकिन अचानक उनकी सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने इसे सड़क मार्ग से कर दिया। रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारी आ गए और उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रोड जाम कर दी। इसके बावजूद अगर उन्हें लगता है कि सुरक्षा में चूक हुई है तो हम इसकी जांच करवा लेंगे। फिलहाल किसी भी अफसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
PM Security Lapse Case भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी) ने ली जिम्मेदारी
The Ministry of Home Affairs has sought a detailed report on today’s security breach in Punjab. Such dereliction of security procedure in the Prime Minister’s visit is totally unacceptable and accountability will be fixed.
— Amit Shah (@AmitShah) January 5, 2022
Today’s Congress-made happening in Punjab is a trailer of how this party thinks and functions. Repeated rejections by the people have taken them to the path of insanity. The topmost echelons of the Congress owe an apology to the people of India for what they have done.
— Amit Shah (@AmitShah) January 5, 2022
सीएम चन्नी ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रधानमंत्री का सम्मान करें। मुझे खुद उन्हें रिसीव करने जाना था। फिरोजपुर जाकर मीटिंग भी अटैंड करनी थी। लेकिन कल मेरे आॅफिस के कुछ कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया तो हमारे प्रिंसिपल सेक्रेटरी और पीए कोरोना पॉजिटिव आ गए। इस वजह से मैं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वहां नहीं गया।
Karma !
When you stopped farmers for entering Delhi border.
They stopped you to do a rally.#PunjabVirodhiModi #GoBackModi https://t.co/Vj9fj0G68s— Indian Youth Congress (@IYC) January 5, 2022
सीएम ने कहा कि मैंने इस बारे में कैबिनेट से भी चर्चा की। उनके कहे मुताबिक मैंने पीएम आॅफिस को बताया कि मैं आऊं या नहीं। वहां से मुझे लिखित में आया कि आप वीसी में जुड़ जाएं। इसलिए मैंने वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को वहां भेजा। मैंने डिप्टी सीएम और फिरोजपुर के विधायक की ड्यूटी लगाई कि वह फिरोजपुर में पीएम का स्वागत करें।
PM Security Lapse Amit Shah माफी मांगे कांग्रेस के तमाम बड़े नेता
कल मुझे गृहमंत्री का फोन आया कि भाजपा वर्करों को रोका जा सकता है। उन्हें तुरंत हटाओ। मैंने उन्हें हर एहतियात बरतने का भरोसा दिया था। हमने रात को 3 बजे तक कोशिश कर जितने भी किसान सड़कों पर बैठे थे, उन्हें उठाया। 5 दिन से केंद्र की एजेंसियां कइ, रढॠ और पीएम सिक्योरिटी फिरोजपुर में आ गई थी। वह हर चीज को मॉनीटर कर रही थी। सब काम उन्होंने ही संभाला हुआ था। इसलिए उन्होंने भी साथ में मिलकर काम किया और 3 बजे तक रास्ते खाली करा दिए।
प्रिय नड्डा जी,
रैली रद्द होने का कारण ख़ाली कुर्सियाँ रहीं।
यक़ीन न हो तो, देख लीजिए 👇और हाँ, बेतुकी बयानबाज़ी नहीं,
किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्म मंथन कीजिए ।पंजाब के लोगों ने रैली से दूरी बनाकर अहंकारी सत्ता को आईना दिखा दिया है। pic.twitter.com/jhgrsqOv1t
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 5, 2022
रात डेढ़ बजे चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि सीएम आॅफिस गारंटी दिलाए कि पीएम उनके साथ मीटिंग करेंगे। मैंने डीसी के जरिए लिखकर देने को कहा। इसके बाद किसानों ने रास्ते खाली कर दिए। इसके बाद रात पौने 2 बजे इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। सुबह साढ़े 6 बजे उनकी कॉल आई जिसके बाद उनके साथ चर्चा हुई और पूरी जानकारी दी गई।
हमने रैली के लिए रास्ते खुलवाए थे ताकि किसी को असुविधा न हो। जो किसान प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें पीएम से मीटिंग का टाइम दिलवाने की सहमति बन चुकी थी। सुबह पीएम का प्रोग्राम आया था और साथ ही हेलिकॉप्टर में सिटिंग अरेंजमेंट भी वहीं से आया था।
Modi ji की घर वापिसी की असली वजह ये है,
बाकी दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है…!न दूल्हा आया, न बाराती आये और न शहनाई बज पायी pic.twitter.com/y6E6KmIrYy
— Srinivas BV (@srinivasiyc) January 5, 2022
सीएम ने कहा कि बठिंडा से फिरोजपुर हवाई मार्ग से जाना था। इसके लिए 3 हैलिपेड फिरोजपुर में बनाए गए थे ताकि पीएम कहीं भी उतर सकें। हमने बारिश की भी बात कही थी और प्रोग्राम कैंसिल करने को कहा था। हमें भरोसा दिया गया था कि हेलिकॉप्टर बारिश में उड़ेगा। हमें भेजे प्रोग्राम के मुताबिक 9.30 बजे सुबह पीएम को दिल्ली से उड़ना था। उन्हें 10.25 बजे पर बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचना था। इसके 5 मिनट बाद 10.30 बजे बठिंडा से एमआई 17 हेलिकॉप्टर से 11.05 बजे फिरोजपुर पर पहुंचना था।
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के दौरे पर थे। पीएम को फिरोजपुर में एक कार्यक्रम में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करना था और एक रैली को संबोधित करना था। सड़क मार्ग से जाते समय सुरक्षा में चूक हुई। पीएम के काफिले को कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। जिस वजह से पीएम फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे और जिसके बाद उनका काफिल वापस एयरपार्ट लौटा। पीएम की सुरक्षा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस घटना के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार रहे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.