Hindi News / Indianews / Congress Mp Claims Rahul Gandhi Mic Switched Off Lok Sabha Speaker Om Birla Denied India News

सदन में किया गया राहुल गांधी का माइक बंद! इस बात पर क्या कह गए ओम बिरला?

India News(इंडिया न्यूज),Parliament Session 2024: संसद में शुक्रवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारत गठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच टकराव देखने को मिला। कांग्रेस ने मांग की कि सभी विधायी कार्य स्थगित कर दिए जाएं और नीट विवाद पर चर्चा कराई जाए। विपक्ष इस मांग को जोर-शोर से उठाता रहा। हंगामे […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Parliament Session 2024: संसद में शुक्रवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारत गठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच टकराव देखने को मिला। कांग्रेस ने मांग की कि सभी विधायी कार्य स्थगित कर दिए जाएं और नीट विवाद पर चर्चा कराई जाए। विपक्ष इस मांग को जोर-शोर से उठाता रहा। हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि विपक्षी नेता राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश में लगातार हो रहे पेपर लीक से युवाओं का भविष्य खराब हो गया है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले देखने को मिले हैं। हुड्डा ने कहा, ‘नीट परीक्षा में पेपर लीक हुआ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं। हम इस पर चर्चा लेकर आए थे और जब सदन में यह मुद्दा उठाया गया तो माइक बंद कर दिया गया।’ उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी नेता का माइक बंद कर दिया जाएगा तो अन्य विपक्षी सांसदों में गुस्सा पैदा होगा। सदन में भी यही हुआ… हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए।’

Sheila Dikshit के वो पांच सबसे बड़े काम जिसे आज भी दिल्ली की जनता करती है याद, बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड

Hemant Soren Bail: क्या निर्दोष हैं पूर्व CM सोरेन? यहां जानें झारखंड HC ने जमानत देते हुए क्या कहा

‘मैं कोई माइक बंद नहीं करता।’

कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर माइक बंद करके आवाज दबाने का आरोप लगाया। दरअसल, ओम बिरला ने विपक्ष से कहा कि वे राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान अपनी बात कहें, अब वे जो भी कहेंगे वह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। इस बीच पीछे से बोल रहे सांसदों ने बिरला पर माइक बंद करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि ‘मैं कोई माइक बंद नहीं करता। यहां कोई बटन नहीं है।’ उन्होंने कहा कि पहले ही बताया गया था कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान स्थगन प्रस्ताव और शून्यकाल नहीं चलेगा।

सदन में क्या बोले राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि विपक्ष युवाओं से जुड़े इस मुद्दे पर सम्मानजनक तरीके से चर्चा करना चाहता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि संसद से यह संदेश जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के हितों की बात कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं भारत के छात्रों से कहना चाहता हूं कि यह आपका मुद्दा है, विपक्षी गठबंधन को लगता है कि आज सबसे महत्वपूर्ण बात आपकी है क्योंकि आप भारत का भविष्य हैं। आज इस पर चर्चा होनी चाहिए और फिर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होनी चाहिए।’

रिहा होते ही दोबारा सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन? गरमायी झारखंड की सियासत

Tags:

CongressINDIA AllianceNDAParliamentparliament Session 2024Rahul Gandhi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue