Hindi News / Indianews / Congress President Election Notification For The Congress President Election 2022

Congress President Election: कांग्रेस ने जारी की अधिसूचना, तारीखों को लेकर हुई घोषणा

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। आज गुरुवार को इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए दावेदार चुनने की औपचारिक रूप से प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस अधिसूचना को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। आज गुरुवार को इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए दावेदार चुनने की औपचारिक रूप से प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस अधिसूचना को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की तरफ से जारी किया गया है।

नामांकन दाखिल करने की तारीखों की घोषणा

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जारी हुई इस अधिसूचना के बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सिंतबर से 30 सितंबर तक चलेगी। इसके अलावा 8 अक्तूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। 17 अक्टूबर को चुनाव होने के बाद 19 अक्टूबर को परिणाम आएगा।

‘सिर काटने वाले को इनाम दूंगा…’, बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, सपा सांसद के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयान

Congress President Election

बता दें कि आज गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के अधिसूचना जारी होने से एक दिन पहले बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी मैदान में उतरने के स्पष्ट संकेत दिए। जिसके बाद ये संभावना और भी प्रबल हो गई है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रमुख 22 साल बाद चुनाव के माध्यम से चुना जाएगा।

चुनावी मैदान में उतरेंगे गहलोत-थरूर

जानकारी दे दें कि अशोक गहलोत ने कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी का फैसला मानेंगे। लेकिन इससे पहले वह राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए मनाने के लिए एक अंतिम प्रयास जरूर करेंगे। वहीं दूसरी ओर बुधवार को शशि थरूर ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री के साथ मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने नामांकन प्रक्रिया को लेकर जानकारी हासिल की। इसके साथ ही पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है।

Also Read: शशि थरूर ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शुरू हुए अभियान का किया समर्थन

Also Read: राहुल गांधी के पोस्ट ने बढ़ाई अध्यक्ष पद की अटकलें, लिखा- ‘जब नाव बीच मझधार में फंस जाए तब…’

Tags:

ashok gehlotCongressCongress President ElectionCongress President Election 2022Hindi NewsIndia newsRahul GandhiShashi Tharoor
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue