India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इसी बीच कांग्रेस की ओर से आज (मंगलवार) उम्मीदवारों की सातवी सूची जारी कर दी गई है। जिसमें पांच उम्मीदवारों का नाम है।
जारी की गई सूची में छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाडु की एक सीट पर उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है। तमिलनाडु की माइलादुथुरई से आर सुधा का नाम है। वहीं छत्तीसगढ़ के सरगुजा सीट से शशि सिंह, रायगढ़ से मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर से बीरेश ठाकुर को टिकट मिला है।
Congress
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की। pic.twitter.com/iCEcd0Dk3J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को दिया गया जहर? भाई ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवरों की अपनी छठी सूची जारी की थी। इस लिस्ट में राजस्थान और तमिलनाडु पर विशेष ध्यान दिया गया था। पार्टी ने पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। जिनमें से चार राजस्थान से और एक तमिलनाडु से उम्मीदवार को मौका मिला था।