Hindi News / Indianews / Convention Center The Countrys Largest Convention Center Ready

Convention Center: देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर तैयार, आज पीएम मोदी देश को करेंगे समर्पति

India News(इंडिया न्यूज),Convention Center: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 26 जुलाई को प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर का उद्दघाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दावा किया है कि यह दुनिया के अग्रणी प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक होगा। […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Convention Center: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 26 जुलाई को प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर का उद्दघाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दावा किया है कि यह दुनिया के अग्रणी प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक होगा। इस परिसर में सितंबर में जी-20 नेताओं की बैठक प्रस्तावित है।

पीएमओ ने दी जानकारी

बता दें कि,कन्वेंशन सेंटर के विषय में जानकारी देते हुए पीएमओ ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया, इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया था। लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र के साथ, आईईसीसी परिसर को भारत के सबसे बड़े एमआईसीई गंतव्य के रूप में विकसित किया गया है। वहीं सरकार ने जनवरी, 2017 में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के लिए भारत व्यापार संवर्धन संगठन के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में विश्वस्तरीय आईईसीसी स्थापित करने पर सहमति जताई थी। इसके साथ साथ पीएमओ ने ये भी कहा कि, देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने संबंधी प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ने प्रगति मैदान में आईईसीसी की अवधारणा को मूर्तरूप दिया है।

अपनी ही पत्नी को करता था वेश्याओं वाले मैसेज, दूसरे मर्दों के साथ…, अरबपति की बीवी ने उगली बातें तो कांप गए सुनने वाले

Convention Center

जानिए कन्वेंशन सेंटर की विशेषताएं

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस कन्वेंशन सेंटर के भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं को ध्यान में रखते हु्ए बनाया गया है। इमारत का आकार शंख के जैसा है। ‘जीरो टू इसरो ‘ यह अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धि को दर्शाता है। वहीं, पंचमहाभूत आकाश, वायु, अग्नि, जल व पृथ्वी तत्व के सार्वभौमिक आधार को भी रेखांकित किया गया है। इसके बाद बहुउद्देश्यीय हॉल और प्लेनरी हॉल में 7,000 लोगों की संयुक्त क्षमता है, एम्फीथिएटर 3,000 लोग बैठ सकेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध सिडनी ओपेरा हाउस की बैठक क्षमता 55,00 है।

ये भी पढ़े

Tags:

G20India News in HindiLatest India News UpdatesPM Modipm modi newspm modi news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue