इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Virus In India : राष्टरीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। फिर से नए मामलों की संख्या बढ़ने लगी है। दिल्ली में मंगलवार को 600 के अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए मिले है। वहींं संक्रमण दर में कमी भी आई है, जिसे कुछ राहत माना जा रहा है।
19 अप्रैल को कोरोना के 632 नए मामले आए, हालांकि कोरोना संक्रमण दर पहले से घटकर 4.42 प्रतिशत हो गई है और कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1900 से ज्यादा हो गई है।
उधर, महाराष्ट्र के महानगर मुंबई में मंगलवार को कोविड के 85 केस दर्ज मिले हैं। तीन मार्च के बाद शहर में एक दिन में कोरोना मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। मुंबई में आज कोरोना के 9,372 टेस्ट किए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 137 नए केस दर्ज हुए जबकि तीन लोगों की मौत कोविड संक्रमण के कारण हुई। राज्य में इस समय कोविड के 660 एक्टिव केस हैं।
बता दें कि बीते दिन के संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत से घटकर 4.42 फीसदी हो गई। दिल्ली में, बीते 24 घंटे के दौरान आए 632 नए कोरोना केस 17 फरवरी के बाद से एक दिन में दिल्ली में दर्ज हुए सबसे ज्यादा मामले है। 17 फरवरी को 739 कोरोना केस दर्ज किए गए थे। दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीज 1947 हैं, जो 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं। 27 फरवरी को दिल्ली में 2086 सक्रिय मरीज थे।
बुधवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक होगी। बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर चर्चा की जाएगी। जैसा की आप जानते ही हैं कि दिल्ली में 1 अप्रैल से मास्क की अनिवार्यता खत्म की गई थी, क्या मास्क फिर से अनिवार्य किया जाए इस पर चर्चा होगी, इसके अलावा क्या कुछ और सख्त कदम उठाने की भी जरूरत है, इस पर चर्चा होगी।
उधर, भारत में भारत में कोरोना केसों में लगभग 43 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 1,247 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से एक मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 11,860 कोरोना का एक्टिव केस हैं। ये कुल मामलों का 0.03 फीसदी है। जबकि देश में कुल कोरोना केसों की संख्या 43,045,527 हो गई है। Corona Virus In India
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…