Coronavirus In India: चीन में कोविड काफी तेजी से फैल रहा है। जिसे देखते हुए बाकि देशों की सरकार भी सतर्क हो गई है। चीन में बने हालात को देखते हुए भारत सरकार भी कोविड को लेकर सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज बुधवार को एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है।
आपको बता दें कि आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ‘अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य’ को देखते हुए कोरोना महामारी को लेकर बैठक करेंगे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई अफसर शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICMR के महानिदेशक राजीव बहर, नीती आयोग, आयुष विभाग, फार्मास्यूटिकल्स, बायो तकनीक के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य अधिकारी शामिल होंगे।
Coronavirus In India
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार, 20 दिसंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना के सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला में भेजने को कहा है। ताकि ये पता चल सके कि यह कोविड का कोई नया वेरिएंट तो नहीं है। ताकि उसे ट्रैक किया जा सके।
जानकारी दे दें कि चीन में कोरोना महामारी से लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है। बढ़ते कोरोना के मामले लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। महामारी विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 90 दिनों में चीन में 60 परसेंट आबादी कोरोना की चपेट में होगी। इसके साथ ही ये कहा है कि तेजी से फैलते संक्रमण के चलते देश में लाखों लोगों की मौत हो सकती है।
Also Read: UPSC Students Protest: कंपकंपाती ठंड में UPSC के छात्रों का प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग