Hindi News / Indianews / Coronavirus Update 343 New Cases 5263 Active And Four Corona Patients Died

Coronavirus Update : कोविड-19 के 343 नए मामले, सक्रिय 5263, 4 मरीजों की मौत

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज सुबह तक बीते 24 घंटों में देशभर में 343 नए मामले सामने आए और इस दौरान चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। 343 नए मामलों के बाद महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज सुबह तक बीते 24 घंटों में देशभर में 343 नए मामले सामने आए और इस दौरान चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। 343 नए मामलों के बाद महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में आए कोविड के मरीजों की कुल संख्या 4,46,71,562 हो गई है।

चार ताजा मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या इतनी हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए कोरोना मामलों के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट का सिलसिला जारी है और यह कम होकर 5,263 हो गए हैं। चार ताजा मौतों के बाद देश में शुरू से अब तक कोविड-19 के चलते मृतकों की संख्या 5,30,612 हो गई। चार ताजा मौतों में केरल में तीन और महाराष्ट्र में एक हुई है। देश में सक्रिय कोरोना मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है।

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

कोविड-19 के 343 नए मामले, सक्रिय कम होकर 5263 रहे, 4 मरीजों की मौत

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,35,687 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, कोविड-19 से ठीक होने वाली दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में सक्रिय कोविड-19 में 132 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं देश में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,35,687 हो गई और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक 219.90 करोड़ कोविड-19 टीकों की खुराक दी जा चुकी है।

दिसंबर 2020 में एक करोड़ पार कर गए थे कोरोना के केस

देश में सात अगस्त, 2020 को कोरोना के 20 लाख मामले थे। 23 अगस्त को यह संख्या 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख व 16 सितंबर को देश में कोविड-19 के कुल मामले 50 लाख से ज्यादा हो गए थे। इसके बाद 28 सितंबर को देश में कोरोना के मामले 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख से ज्यादा हो गए थे। 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को देश में कोरोना के मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए थे।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी के आरोप में युवक गिरफ्तार

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue