संबंधित खबरें
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
घोर संकट! शेर और चीता में दहशत भरने वाला यह जानवर, तस्करों को कर रहा है मालामाल
संभल के मुसलमान भी क्यों रह गए हैरान? 152 साल पुराने रहस्य का हुआ पर्दा फाश, खंडहर होते रहे सालों पुराने मंदिर!
India News (इंडिया न्यूज), Crocodile Attack: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे दांदेली तालुक में एक 26 वर्षीय महिला ने अपने पति से झगड़े के बाद अपने 6 वर्षीय विकलांग बेटे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंक दिया। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि दंपति अक्सर अपने बड़े बेटे की हालत को लेकर एक-दूसरे से लड़ते थे। वह जन्म से ही बोल नहीं पाता था। उनका दो साल का एक और बेटा भी है।
पुलिस ने कहा कि सावित्री का 27 वर्षीय पति रवि कुमार अक्सर अपने बड़े बेटे की विकलांगता को लेकर उससे झगड़ा करता था और उससे सवाल करता था कि उसने ऐसे बच्चे को जन्म क्यों दिया। कभी-कभी वह कथित तौर पर यह भी कहता था, ‘बच्चे को फेंक दो।’
वहीं पूलिस को शक है कि, ‘पति से तनावपूर्ण रिश्ते, तलाक…’: इसलिए सूचना सेठ ने की अपने 4 साल के बेटे की हत्या!
Shreyas Talpade का बड़ा दावा, COVID-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण आया था हार्ट अटैक -Indianews
पुलिस के मुताबिक, बीते शनिवार को इसी मुद्दे पर सावित्री का अपने पति से फिर झगड़ा हुआ, जिसके चलते उसने कथित तौर पर अपने बड़े बेटे को मगरमच्छों से भरी नदी में फेंक दिया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से बच्चे को बचाने के लिए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस बच्चे को ढूंढ नहीं पाई। वहीं, घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे का शव रविवार सुबह मिला। उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं, काटने के निशान थे और उसका एक हाथ गायब था। इससे पता चलता है कि मगरमच्छ ने बच्चे का शिकार किया है। पुलिस ने बताया कि मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.