Hindi News / Indianews / Debate On Constitution Parliament Winter Session During Discussion On Constitution In Lok Sabha Rahul Gandhi Called A 6 7 Year Old Child A Youth After Which Bjp Mps Started Laughing

6-7 साल के बच्चे को राहुल गांधी ने बताया युवा, ठहाके लगाते रहे BJP के सांसद, आखिर कब तक बचकानी हरकत करेंगे कांग्रेस के शहजादे?

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान 6-7 के बच्चे को युवा बताया। जिसके बाद बीजेपी के सांसद ठहाके लगाने लगे।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: 13 और 14 दिसंबर, 2024 को सदन में संविधान पर चर्चा हुई। इसको लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। इसको लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने संविधान पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने संविधान के साथ मनु स्मृति को भी साथ लाया और कहा कि आज लड़ाई इन्हीं दोनों के बीच है। इस दौरान उन्होंने वीर सावरकर पर हमला बोला, तपस्या का मतलब बताया, एकलव्य की कहानी सुनाई लेकिन हमेशा की तरह राहुल ने ऐसी बातें कहीं कि सदन में ठहाके लगने लगे तो बीजेपी नेताओं ने उन पर जमकर तंज कसा।

6-7 साल के बच्चे को बताया युवा

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान द्रोणाचार्य और एकलव्य की कहानी का उदाहरण देकर सरकार पर युवाओं के अंगूठे काटने का आरोप लगाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी। दरअसल उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले 6-7 साल के एक युवा ने ऐसा किया था, उन्होंने इसे दोहराया भी लेकिन उनके पीछे बैठे चरणजीत चन्नी, कुमारी शैलजा जैसे सांसद चुपचाप सुनते रहे, तभी सत्ता पक्ष की तरफ से आवाज आई कि 6-7 साल का बच्चा तो बच्चा ही होता है, तब राहुल गांधी ने कहा कि हर बच्चा तो बच्चा ही होता है, राहुल गांधी ने फिर कहा कि जब द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा था, तब सदन में आवाज गूंजी कि द्रोणाचार्य ने अंगूठा नहीं काटा था, इस पर सदन में ठहाके लगे।

चाय की टापरी पान का ठेला, Nitin Gadkari ने गिनाए मुसलमानों के पेशे, बोले- 100 बार नमाज पढ़ें लेकिन…

Rahul Gandhi (राहुल गांधी ने संसद में की ये गलतियां)

कैसे दुनिया के सबसे ताकतवर देश ने बशर अल-असद को किया तबाह? ब्लिंकन के खुलासे के बाद दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान

राहुल गांधी ने तपस्या का मतलब समझाया

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान तपस्या का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि, तपस्या का मतलब शरीर में गर्मी पैदा करना, तप का मतलब गर्मी है, तपस्या की नई परिभाषा सुनते ही सदन में सत्ता पक्ष में बैठे लोग हंसने लगे, सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज नया ज्ञान मिला है, 6-7 साल की उम्र और तपस्या का मतलब शरीर में गर्मी पैदा करना, इसी तपस्या की वजह से हमारे ऋषियों ने भारत का मान बढ़ाया है।

AAP ने 70 सीटों पर किए उम्मीदवारों का ऐलान! केजरीवाल बोले- BJP के पास कोई दृष्टि नहीं

Tags:

Rahul Gandhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue