Hindi News / Indianews / Delhi Airport Will Be Smart Soon Smart Baggi To Smart Toilet

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा में होगा बड़ा बदलाव, बग्गी से लेकर टॉयलेट तक सब होगा स्मार्ट

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Airport, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट को स्मार्ट बनाने का काम चल रहा है। एयरपोर्ट पर जल्द की स्मार्ट बग्गी सेवा शुरू होने वाली। यह नई स्मार्ट बग्गी सेवा न सिर्फ एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि इसका लाभ डायल (DIAL, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) को […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Airport, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट को स्मार्ट बनाने का काम चल रहा है। एयरपोर्ट पर जल्द की स्मार्ट बग्गी सेवा शुरू होने वाली। यह नई स्मार्ट बग्गी सेवा न सिर्फ एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि इसका लाभ डायल (DIAL, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) को भी होगा। इस सेवा के सितंबर को शुरू होने की उम्मीद है। इसे सबसे पहले टर्मिनल 3 पर शुरू किया जाएगा।

  • पहले टी-3 पर शुरू होगा
  • DIAL का भी होगा लाभ
  • अभी 20 बग्गी चलती है

अगर यह टी-3 पर सफल पर रहा तो जल्द ही इस अन्य टर्मिनल पर चालू किया जाएगा। यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा होगी की उन्हें बग्गी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। टर्मिनल के बोर्डिंग गेट पर बग्गी के लिए स्टेशन बनाया जाएगा। अभी की प्रणाली में यह नहीं पता चलाता कि कितनी बग्गी की जरूरत लेकिन स्मार्ट सेवा में जरूरत का पता चल पाएगा। अभी एयरपोर्ट पर 20 बग्गी काम करती है, इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

अपनी ही पत्नी को करता था वेश्याओं वाले मैसेज, दूसरे मर्दों के साथ…, अरबपति की बीवी ने उगली बातें तो कांप गए सुनने वाले

 Delhi Airport

पूरा एयरपोर्ट होगा स्मार्ट

अभी भी एयरपोर्ट पर बग्गी सेवा चलती है लेकिन इसकी कोई प्रणाली नहीं है। स्मार्ट बग्गी में लगे जीपीएस की मदद से इसकी लोकेशन का पता आसानी से चल सकेगा। दिल्ली एयरपोर्ट को पूरी तरफ स्मार्ट बनाया जा रहा है। स्मार्ट शौचालय, स्मार्ट बग्गी, स्मार्ट ट्राली, स्मार्ट ट्रैफिक इन सभी योजनाओं पर कार्य हो रहा है। हाल ही में स्मार्ट शौचालय योजना का ट्रायल टर्मिनल तीन पर शुरू किया जा चुका है।

यह भी पढ़े-

Tags:

Delhi AirportDelhi IGI Airportdelhi newsDIALnew-delhi-city-general
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue