Hindi News / Indianews / Delhi And Noida Pollution Has Increased Aqi Is Dangerous People Breathe In The Poisonous Air

कर ली आतिशबाजी…अब जहरीली हवा में लीजिए सांस, नोएडा से लेकर दिल्ली तक खतरनाक हुआ AQI, जानें कितना बढ़ा प्रदूषण

Delhi Pollution Level: पूरे भारत में काफी धूम-धाम से दिवाली मनाई गई। दियों की रोशनी के साथ आसमान पूरी रात पटाकों के शोर से भी गुलजार था। राजधानी में पूरी रात पटाके फोड़े जा रहे थे।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Pollution Level: पूरे भारत में काफी धूम-धाम से दिवाली मनाई गई। दियों की रोशनी के साथ आसमान पूरी रात पटाकों के शोर से भी गुलजार था। राजधानी में पूरी रात पटाके फोड़े जा रहे थे। सुप्रीम कोर्ट और सरकार के कड़े निर्देश के बाद भी दिल्ली-एनसीआर में दिवाली की रात लोगों ने जमकर पटाखे जलाए। जिसकी वजह से नोएडा,दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के अन्य शहरों की हवा दमघोंटू हो गई। कुछ जगहों पर तो रात को एक्यूआई का स्तर 900 के पार पहुंच गया था। हालांकि शुक्रवार सुबह इसमें कुछ गिरावट जरूर दर्ज की गई। इसके बावजूद प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में देखा गया।

AQI पहुंचा ऊपर

सुबह छह बजे के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के तमाम इलाकों में प्रदूषण 350 एक्यूआई से ऊपर दर्ज किया गया। शुक्रवार सुबह आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर 395 दर्ज किया गया, जो पूरी दिल्ली में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा अशोक विहार में प्रदूषण का स्तर 384, मथुरा रोड पर 369, आया नगर में 352, अलीपुर में 350 और चांदनी चौक में 336 दर्ज किया गया।

लंदन से अपने दोस्त से मिलने भारत आई लड़की, लड़के ने होटल बुक कर पहले किया रेप फिर लिफ्ट में…., सुन कांप जाएगी रूह

delhi pollution: दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

Delhi Air Pollution: आतिशबाजी ने दी दिल्ली को जहरीली हवा, सांस लेना हुआ मुश्किल

हर हिस्से में फुटे पटाखे

सरकार की ओर से कई दावे किए गए कि पटाखे बेचने और जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, तमाम दावों के बावजूद शहर के लगभग हर हिस्से में बच्चे और बड़े बिना किसी रोक-टोक के पटाखे जलाते नजर आए। कुछ जगहें ऐसी भी रहीं, जहां लोग पुलिस की मौजूदगी में पटाखे जलाते नजर आए। 3 साल में प्रदूषण का सबसे खराब स्तर 14 अक्टूबर को दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया, जो 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। दिवाली की सुबह दिल्लीवासियों की नींद राजधानी में धुंध की मोटी चादर के साथ खुली। इस दिवाली पर प्रदूषण का स्तर पिछले तीन सालों में दिवाली पर सबसे खराब दर्ज किया गया। अब बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को दमघोंटू हवा के दुष्परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

Video: स्कूटी से उतरे,पैर छुए और फिर धांय-धांय…घर के बाहर दिवाली मना रहे चाचा-भतीजे का मर्डर

Tags:

delhi air quality indexDelhi AQIIndia newsindianewslatest india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue