होम /  Delhi HC on Adipurush: 'आदिपुरुष' फिल्म के खिलाफ जल्द सुनवाई नहीं करेगा दिल्ली हाई कोर्ट, हिंदू सेना ने दायर की थी याचीका  

 Delhi HC on Adipurush: 'आदिपुरुष' फिल्म के खिलाफ जल्द सुनवाई नहीं करेगा दिल्ली हाई कोर्ट, हिंदू सेना ने दायर की थी याचीका  

Mudit Goswami • LAST UPDATED : June 21, 2023, 2:46 pm IST
 Delhi HC on Adipurush: 'आदिपुरुष' फिल्म के खिलाफ जल्द सुनवाई नहीं करेगा दिल्ली हाई कोर्ट, हिंदू सेना ने दायर की थी याचीका  

 Delhi HC on Adipurush

India News (इंडिया न्यूज़) , manohar, Delhi HC on Adipurush: दिल्ली हाई कोर्ट ‘आदिपुरुष फ़िल्म’ के खिलाफ दाखिल हिन्दू सेना की याचीका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया। बुधवार को हिंदू सेना की तरफ से याचीका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई। हिंदू सेना ने कहा मामला 30 जून को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है, लेकिन फ़िल्म रिलीज़ हो चुकी है ऐसे में उनकी याचीका पर जल्द सुनवाई की जरूरत है। जिस पर हाई कोर्ट ने कहा वो 30 जून को ही याचीका पर सुनवाई करेंगे। यह कहते हुए हाई कोर्ट ने याचीका पर जल्द सुनवाई की मांग को ठुकरा दिया। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने शुक्रवार को ‘आदिपुरुष फिल्म’ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है। दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका में, गुप्ता ने कहा, “यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत जनहित याचिका दाखिल की है।

याचिका में लगाए गए ये आरोप

याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म ‘धार्मिक पात्रों/आंकड़ों को गलत और अनुचित तरीके से चित्रित करके हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया गया है।’ याचिकाकर्ता नर कहा महर्षि वाल्मीकि, संत तुलसीदास आदि जैसे लेखकों द्वारा रचित रामायण में वर्णित हिंदू पात्रों के विवरण के विपरीत ‘आदिपुरुष’ फिल्म में पात्रों के इस तरह के गलत वर्णन से व्यथित, चिंतित और आहत हैं। इतना ही नही याचिकाकर्ता ने अदलात को बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव को दिनांक 04.10.2022 को एक प्रतिवेदन भी दिया था। हालांकि, उक्त अभ्यावेदन का आज तक जवाब नहीं दिया गया है”,।याचिका में आगे कहा गया है कि फीचर फिल्म आदिपुरुष में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान का चित्रण महर्षि वाल्मीकि की रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस में चित्रित इन धार्मिक पात्रों / आकृतियों की छवि और विवरण के विपरीत है। इसमें कहा गया है कि जनहित याचिका ‘जनता के लाभ के लिए दायर की गई है, जो स्वयं अदालत तक पहुंचने में असमर्थ हो सकते हैं क्योंकि वे वित्तीय और कानूनी रूप से पूरी तरह से/ठीक से मजबूत नहीं हैं।’

रामायण पर आधारित है आदिपरुष

दरसअल ओम राउत द्वारा अभिनीत और भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है और इसमें प्रभास भगवान राम, कृति सनोन सीता के रूप में और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में हैं। फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT