India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro Fight Video Viral: दिल्ली मेट्रो में हर रोज सैंकड़ों लोग यात्रा के लिए आते जाते रहते हैं। इन सबके बीच दिल्ली मेट्रो लड़ाई-झगड़ों, लव बर्ड्स और इंस्टा रील शूटिंग का हॉटस्पॉट बन चुका है। हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही वाकया सामने आया है, जिसमें दो लोग स्टेशन पर ही भिड़ गए। दोनों की गुत्थम-गुत्थी का वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी को हंसी आ रही है और कोई हैरान रह गया है। आगे जानें ऐसा क्या हुआ कि दो सज्जन एक-दूसरे को पीटने पर आमादा हो गए।
दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर के सामने दो लोग भिड़ गए। दोनों को इतना गुस्सा आ गया कि पहले बहस हुई और फिर दोनों बैरिकेडिंग के आर-पार से ही एक-दूसरे को पीटने लगे। हद तो तब हो गई जब दोनों ने बीच-बचाव करने आए एक शख्स को भी पीट डाला और आस-पास के लोग ये तमाशा देखकर दंग रह गए। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना डाला और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यहां देखें वायरल हो रहा दिल्ली मेट्रो स्टेशन से वायरल हो रहा ये वीडियो-
Delhi Metro Fight Video Viral
Kalesh b/w two uncles inside Delhi metro over buying coins
pic.twitter.com/0Zcy8dvrDs— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 10, 2024
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। कई लोगों वे सवाल पूछ लिया है कि बीच-बचाव करने आए शख्स को आखिर क्यों मारा गया? बता दें कि दिल्ली मेट्रो में इससे पहले भी अतरंगी वीडियो सामने आ चुके हैं। इससे पहले कभी मेट्रो में रोमांस करते कपल दिख जाते हैं, कभी फ्लोर पर बैठकर अश्लील रील्स बनाती लड़कियां नजर आ जाती हैं और यहां पर लड़ाई-झगड़े के वीडियोज तो बेहद आम हैं।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में पर्स चुराते पकड़ा गया चोर फिर लोगों ने की ऐसी पिटाई, देखें वीडियो