पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा की वजह से मैदानी इलाकों में एक बार फिर से ठंड बढ़ने लगी है राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया पालम क्षेत्र के आसपास का तापमान रविवार सुबह 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया इस बीच भारत मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने 15 से 18 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे और शीतलहर चलने की आशंका जताई है।
आईएमडी के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों के अलावा पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस है और चुरू (पश्चिम राजस्थान) में सबसे कम न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.