इंडिया न्यूज (नई दिल्ली ) : श्रद्धा मर्डर मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल डीएनए रिपोर्ट में श्रद्धा के बाल और हड्डियां उसके उन बाल और हड्डियों से मैच हुई है जो कि पुलिस को जांच के दौरान मिली थीं. यह रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से मिली है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतिका के बाल और हड्डियो की जांच के लिए उसके परिवार में उसके पिता और भाई की डीएनए से मिले अंशों की मिलान हेतु लैब भेजा था.
Shraddha murder case: DNA report confirms bone, hair samples are those of Shraddha Walkar
![]()
Read @ANI Story | https://t.co/XGztwGG1u3#ShraddhaWalkarCase #Shraddhamurdercase #DNAreport #aaftabaminpoonawala #DelhiPolice #ShraddhaWalkar pic.twitter.com/oGR16xvURi
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2023
जिसमे रिपोर्ट सामने आई है कि परिवार की DNA रिपोर्ट श्रद्धा के डीएनए से मैच खा रही है. अब पुलिस ने मिली अस्थियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच के लिए पुलिस नए एंगल तलाश रही है.
आपको बता दें कि दिल्ली में श्रद्धा को उसके बॉफ्रेंड ने मौत के घाट उतार दिया था इसी के साथ उसकी लाश को 35 टुकड़ो में काट डाला था. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. ऐसे में लोगों ने श्रद्धा के मौत के आरोपी को फांसी की सजा की मांग करते हुए आंदोलन भी किया था. वही आरोपी इस समय जेल में है.
ये भी पढ़ें- PPC 2023: PM Modi 27 जनवरी को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, छात्रों को एग्जाम फियर से निपटने का देंगे गुरुमंत्र