Hindi News / Indianews / Doctors Ready To Meet Cm Mamata Banerjee Kolkata Rape Murder Case Rg Kar Medical College And Hospital Demands

Mamata Banerjee से मिलने को राजी हुए डॉक्टर्स, पहले कर दिया था इनकार, जानें क्या बातचीत होगी?

Doctors Ready To Meet CM Mamata Banerjee कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करने के लिए हामी भर दी है। 11 सितंबर (बुधवार) को जूनियर डॉक्टरों ने फैसला लिया है कि वो मुख्यमंत्री से बातचीत करने के  लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को ईमेल भेजेंगे।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Doctors Ready To Meet CM Mamata Banerjee: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करने के लिए हामी भर दी है। हम आपको बता दें कि 11 सितंबर (बुधवार) को जूनियर डॉक्टरों ने फैसला लिया है कि वो मुख्यमंत्री से बातचीत करने के  लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को ईमेल भेजेंगे। 10 सितंबर (मंगलवार) को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने सीएम ममता बनर्जी से बात करने से इनकार कर दिया था। 

पहले मिलने से किया था इनकार अब हुए राजी 

सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन के बावजूद प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन खत्म नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 सितंबर (मंगलवार) शाम 5 बजे तक डॉक्टरों को काम पर लौटने की डेडलाइन दी थी। लेकिन डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया। वहीं बंगाल सरकार ने भी डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल को मंगलवार को मिलने के लिए बुलाया था। छात्रों को भी ईमेल भेजा गया था। लेकिन ममता सरकार के इस प्रस्ताव को प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने ख़ारिज कर दिया था। 

सब ने समझा सुसाइड केस, लेकिन वायरल वीडियो ने बिगाड़ दिया परिवार वालों का खेल, पत्नी ने पकड़े पैर और बेटी ने हाथ और फिर…

Doctors Ready To Meet CM Mamata Banerjee

‘वो 6वीं मंजिल पर…’, Malaika Arora के पिता के सुसाइड मामले पर क्राइम ब्रांच ने किया शॉकिंग खुलासा

डॉक्टर्स ने लगाया था ये आरोप

इस मामले में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने बंगाल सरकार द्वारा बातचीत के लिए संपर्क करने पर प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें बड़े आश्चर्य से एक मेल मिला। हमारी पांच मांगें थीं, जिसमें डीएचएस, डीएमई और स्वास्थ्य सचिव को हटाए जाने की मांग शामिल थी। लेकिन हैरत वाली बात ये है कि उस हेल्थ सेक्रेटरी ने हमें मेल किया है। उन्होंने कहा कि अगर हम चाहें तो 10 प्रतिनिधियों के साथ नबन्ना आ सकते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को काम पर लौटने को कहा था

9 सितंबर (सोमवार) को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान सीजेआई ने कहा था कि डॉक्टर वापस काम पर लौटें और हम उन्हें दी जाने वाली सभी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि सभी डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी परिस्थितियां बनाई जाएं, जिसमें अलग-अलग ड्यूटी रूम, शौचालय की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था शामिल है। डॉक्टरों को सबसे पहले काम पर लौटना चाहिए और उन्हें काम पर वापस आकर अपना काम पूरा करना चाहिए।

छुपा हुआ खजाना है इन 5 फलों के बीज, जानें कैसे बना देंगे मालामाल?

 

Tags:

CM Mamata BanerjeeIndia newskolkata NewsKolkata Rape Murder CaseWest Bengal Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue