India News (इंडिया न्यूज़), Dog Killed Child, श्रीकाकुलम: आंध्र प्रदेश में डेढ़ साल के एक मासूम की आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में दिल दहला देने वाला यह मामला सामने आया है, एक डेढ़ साल के एक बच्ची को कुत्तों ने काट कर मार डाला।
जिले के जी सिगड़म मंडल क्षेत्र में स्थित मेट्टवलसा गांव में अपने घर के बरामदे में खेल रही डेढ़ साल (18 महीने) की प्यारी सी मासूम सात्विकता को एक साथ दर्जन भर कुत्तों ने हमला कर दिया।
Dog Killed Child
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद परिजनों ने बुरी तरह घायल मासूम को लेकर राजाम सरकारी अस्पताल ले गए, वहां प्रर्थमिक इलाज के बाद श्रीकाकुलम स्थित सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के काफी कोशिश की पर इसके बावजूद वह मासूम को बचा नहीं पाए।
माता पिता के नन्ही सी परी की मौत से पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मायूसी छाई हुई है। इन दिनों देश के कई हिस्सों में आवारा कुत्तों के हमले की कई घटनायें सामने आ रही है। लोग सरकार से इन आवारा कुत्तों को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में कुत्तों के काटने की घटना लगातार होती रहती है।
यह भी पढ़े-