India News (इंडिया न्यूज़), Earthquake in Andaman Sea and Manipur, नई दिल्ली: अंडमान सागर और मणिपुर के उखरुल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अंडमान सागर आज सुबह 3 बजकर 29 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप की गहराई जमीन से 93 किलोमीटर थी।
बता दें कि इससे पहले सोमवार देर रात को पूर्व मणिपुर के उखरुल में भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई थी। भूकंप (Earthquake) की गहराई जमीन से 20 किलोमीटर नीचे थी। बीते 21 जुलाई को भी उखरुल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी सोमवार तड़के 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था।
Earthquake
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि 70 किमी की गहराई पर भूकंप दर्ज किया गया था। इससे पहले छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा जिले में 28 अगस्त की शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। मौसम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर शहर के करीब देर शाम दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अधिकारियों के मुताबकि, देर शाम 8 बजकर 4 मिनट पर पहला झटका था। जिसका केंद्र 9 किलोमीटर दूर सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था। रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है।
Also Read: