इंडिया न्यूज, मुंबई:
नौसेना के युद्धपोत आईएनएस रणवीर (INS Ranveer) पर मंगलवार देर शाम को विस्फोट हो गया। घटना मुंबई की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में नौसेना के तीन जवानों की मौत हो गई और कई लोग घायल (many injured) बताए गए हैं। ाूत्रों के मुताबिक 11 जवानों का स्थानीय नेवी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
नौसेना के अधिकारी ने बताया कि नेवल डॉकयार्ड मुंबई पर यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। जहाज के चालक दल ने स्थिति को काबू में कर लिया है। उन्होंने कहा कि आईएनएस रणवीर (INS Ranveer) नवंबर-2021 से पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट आपरेशनल तैनाती पर था। उन्होंने बताया कि यह युद्धपोत जल्द बेस पोर्ट पर वापस पहुंचने वाला था। मामले की जांच के लिए बोर्ड आफ इंक्वायरी (board of inquiry) के आदेश दे दिए गए हैं।
Also Read : Explosion in Gujarat Chemical Factory 4 की मौत 30 कर्मचारी घायल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.