FAQ Explainer: मां के पास नहीं है पर्याप्त दूध? तो शिशु के लिए गाय-भैंस, पैकेटबंद या पाउडर… जानिए किसका मिल्क बेस्ट

Best milk for children: मां का दूध ही शिशु के लिए सर्वोत्तम पोषण है. यह जन्म से 6 महीने तक शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है. लेकिन, चिंता की बात तब बन जाती है जब किसी मां के पास बच्चे के लिए पर्याप्त दूध नहीं होता है. ऐसे में वे कौन सा दूध पिलाएं. इसी को लेकर WHO की डॉक्टर ने सुझाव दिए हैं.

Best milk for children: इस बात में कोई दोराय नहीं कि, मां का दूध ही शिशु के लिए सर्वोत्तम पोषण है. यह जन्म से 6 महीने तक शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है. बच्चों में यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इन्फेक्शन (दस्त, निमोनिया), एलर्जी और मोटापे से बचाता है. दरअसल यह पचाने में आसान है और मस्तिष्क के विकास में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन, चिंता की बात तब बन जाती है जब किसी मां के पास बच्चे के लिए पर्याप्त दूध नहीं होता है. ऐसे लोग बच्चे की सेहत के प्रति फिकरमंद हो जाते हैं. फिर लोग बिना कुछ सोचे कुछ लोग दूधवाले से दूध लेकर पिलाना शुरू कर देते हैं, तो कुछ पैकेटबंद दूध पिलाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पाउडर वाला दूध पिलाना शुरू कर देते हैं. लेकिन, अगर आप ऐसा करते हैं तो यकीन मानिए कि आप बड़ी गलती कर रहे हैं. इससे बच्चे में कई परेशानियों का जोखिम बढ़ सकता है.

नेस्ले के सीईओ ने वीडियो के जरिये मांगी माफी

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही नेस्ले ने दुनिया भर में अपने कुछ बेबी फ़ॉर्मूला (शिशु दूध) उत्पादों को वापस ले लिया है. इनमें एक संभावित टॉक्सिन के होने की आशंका बताई गई, जो फ़ूड पॉइजनिंग का कारण बन सकती है. बता दें कि, इनमें सेरुलिड नाम का टॉक्सिन हो सकता है, जिससे उल्टी या जी मिचलाने जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ये प्रोडक्ट फ़्रांस, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका समेत कई देशों में सावधानी बरतते हुए वापस ले लिया गया है. इस संबंध में नेस्ले के सीईओ फ़िलिप नाव्राटिल ने एक वीडियो जारी कर माफ़ी भी मांगी.

ब्रेस्ट मिल्क पीने वाले बच्चों का अस्पताल में रहना होता कम

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) 6 महीने तक के शिशु को सिर्फ़ और सिर्फ़ मां का दूध ही पिलाने की सिफ़ारिश करता है. WHO की पूर्व चीफ़ साइंटिस्ट और एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन की चेयरपर्सन, डॉ. सौम्या स्वामीनाथन कहती हैं, “नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में जिन बच्चों को ट्यूब से दूध देना पड़ता है, उन्हें डॉक्टर फ़ॉर्मूला मिल्क दे सकते हैं. लेकिन, अब कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ह्यूमन मिल्क बैंक शुरू हो गए हैं.” डॉक्टर बताती हैं कि कई स्वस्थ मांएं अतिरिक्त दूध मिल्क बैंक में देती हैं, जिससे एनआईसीयू के बच्चों को फ़ॉर्मूला की जगह मां का दूध मिलता है. जिन अस्पतालों ने ऐसा मिल्क बैंक शुरू किया है, उनके अनुसार ब्रेस्ट मिल्क पीने वाले एनआईसीयू बच्चों का अस्पताल में रहना करीब एक हफ़्ते कम हो जाता है.

फ़ॉर्मूला मिल्क देने से बच्चों में इन बीमारियों का खतरा

बीबीसी की रिपोर्ट में दिल्ली स्थित पीडियाट्रिशियन और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिनेश मित्तल बताते हैं कि, अगर बच्चे को इन्फ़ेक्शन होता है, तो मां का शरीर अपने आप ऐसी एंटीबॉडी बनाता है, जो दूध के ज़रिए बच्चे तक पहुंचती है. जबकि, फ़ॉर्मूला मिल्क पीने वाले बच्चों में कब्ज़ की समस्या ज्यादा देखी जाती हैं. ऐसे बच्चों का वजन भी जल्दी बढ़ता है, जिससे आगे चलकर मोटापे का खतरा बढ़ सकता है. वहीं, यूनिसेफ़ के अनुसार, जिस शिशु को पहले 6 महीने तक सिर्फ़ और सिर्फ़ मां का दूध (एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफ़ीडिंग) नहीं पिलाया जाता, उन्हें दस्त या निमोनिया से मरने का ख़तरा काफ़ी ज्यादा होता है. इसके अलावा, स्तनपान शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) को मजबूत करता है और ज़िंदगी में मोटापा और डायबिटीज़ जैसी लंबी बीमारियों से बचाव कर सकता है.

बच्चों को फ़ॉर्मूला मिल्क कब दिया जाता है?

कई बार ऐसी परिस्थितियां पैदा होती हैं जब मां अपने बच्चों को स्तनपान नहीं करा पाती हैं. इस बारे में नई दिल्ली के सीताराम भारतिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड रिसर्च के शिशु रोग विभाग के प्रमुख और डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर जितेंद्र नागपाल बताते हैं, “फ़ॉर्मूला मिल्क आमतौर पर तीन स्थितियों में दिया जाता है. पहला, तब जब मां का दूध बच्चे की पूरी ज़रूरत के अनुसार पर्याप्त न हो. दूसरी स्थिति में जब माता-पिता दोनों कामकाजी हों और उनके पास पर्याप्त समय न हो तो वे अपनी सुविधा के अनुसार फ़ॉर्मूला मिल्क देते हैं. तीसरी स्थिति में डॉक्टर खुद सलाह देते हैं, लेकिन ऐसा कम मामलों में होता है.”

गाय, भैंस या फ़ॉर्मूला मिल्क… विशेष परिस्थिति में क्या सही?

डॉक्टर नागपाल कहते हैं कि ब्रेस्ट मिल्क को ‘लिक्विड गोल्ड’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें कई ऐसे तत्व होते हैं जो हम चाहकर भी फ़ॉर्मूला मिल्क में नहीं डाल सकते हैं. जैसे- डिफेंस सेल्स (रोग प्रतिरोधक कोशिकाएं) जो बच्चे के पोषण और विकास पर गहरा असर डालते हैं. लेकिन वह दावा करते हैं कि गाय और भैंस के दूध की तुलना में फ़ॉर्मूला मिल्क थोड़ा बेहतर नज़र आता है. दरअसल, फ़ॉर्मूला मिल्क में ऐसे कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो बच्चों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डाले जाते हैं.

बच्चे को फॉर्मूला मिल्क देते समय क्या सावधानियां बरतें?

  • अगर स्तनपान की जगह बच्चों को बोतल के जरिए फ़ॉर्मूला मिल्क पिलाया जाए और बोतल की साफ़-सफ़ाई का विशेश ध्यान रखें. ऐसा न होने से इसमें कीटाणु लगने का खतरा बढ़ सकता है. ऐसी स्थिति में बच्चे को दस्त और अन्य बीमारियां हो सकती हैं, जो कुपोषण का कारण बनती हैं.”
  • फ़ॉर्मूला मिल्क में सीमित पानी रखें. क्योंकि, कई बार पैसों की कमी की वजह से फ़ॉर्मूला मिल्क में अधिक पानी मिलाकर बच्चों को दिया जाता है. ऐसा करने से बच्चे को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता है.
Lalit Kumar

Recent Posts

ईरान पर अमेरिका ने किया हमला? मिलिट्री ठिकाने पर धमाके से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…

Last Updated: January 27, 2026 22:55:11 IST

पश्चिम बंगाल से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर, फेम गुरुकुल से शुरू-अब लगा विराम, बनाया ये रिकॉर्ड

Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…

Last Updated: January 27, 2026 22:47:26 IST

Arijit Singh Post: अरिजीत सिंह ने 15 साल का प्लेबैक सिंगिंग का करियर किया खत्म, इससे पहले क्या था पोस्ट

सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया है और फैंस जानना चाहते…

Last Updated: January 27, 2026 22:06:38 IST

U19 World Cup 2026: वैभव ने 173 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, विहान मल्होत्रा का शतक, भारत ने जिम्बाब्वे को रौंदा

India U19 vs Zimbabwe U19: वैभव सूर्यवंशी के 52 रन और विहान मल्होत्रा के शतक…

Last Updated: January 27, 2026 22:00:53 IST

Arijit Singh: ‘एक युग का अंत’, अरिजीत सिंह के संन्यास पोस्ट पर फैंस का भावुक रिएक्शन

Arijit Singh Retirement: अरिजीत सिंह ने आज अपने सिंगिंग से संन्यास की घोषणा कर दी. उनकी इस…

Last Updated: January 27, 2026 21:27:11 IST