ADVERTISEMENT
होम / देश / Fashion Tips: नई-नवेली दुल्हन के पास जरूर होने चाहिए इयररिंग्स के ये डिजाइन

Fashion Tips: नई-नवेली दुल्हन के पास जरूर होने चाहिए इयररिंग्स के ये डिजाइन

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : December 6, 2022, 9:33 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Fashion Tips: नई-नवेली दुल्हन के पास जरूर होने चाहिए इयररिंग्स के ये डिजाइन
शादी की तैयारियां बेहद खास होती है इसके लिए हम न जाने कितनी ही मार्केट्स को एक्सप्लोर भी करते हैं बात अगर शादी के बाद की करें तो उस भी कई तरह की रस्में होती हैं साथ ही नई नवेली दुल्हन भी सजना-संवरना पसंद करती हैं और इसके लिए जरूरी है आप कुछ तैयारियां पहले से ही करके रखें ताकि आखिर में आपको भागा दौड़ी कर चीजें न खरीदनी पड़े इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग के कुछ ऐसे डिजाइंस जो आपकी लगभग सभी आउटफिट्स के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे-
कुंदन डिजाइन इयररिंग्स

बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स लहंगे और साड़ी जैसे ऑउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है। इस तरह के ड्राप इयररिंग्स के साथ आप गले में कुछ भी पहनना अवॉयड करें। केवल आप चाहे तो मंगलसूत्र कैरी कर सकती हैं। मंगलसूत्र के लिए भी आप छोटे साइज और चैन वाला डिजाइन ही चुनें। ऐसे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएंगे।

Sana kundan earrings

झुमकी डिजाइन इयररिंग्स

झुमकी हर तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आसानी से मैच करता है। बता दें आपको इसमें साउथ इंडियन से लेकर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी तक में कई तरह के डिजाइन और वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के इयररिंग्स आप सूट या सिल्क साड़ी के साथ ट्राई करें। इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

शुद्ध सोने से निर्मित मनमोहक झुमकों के डिज़ाइन - DusBus

स्टड्स इयररिंग्स इयररिंग्स

स्टड्स इयररिंग्स लगभग सभी ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आप रोजाना या किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसे अमेरिकन इयररिंग्स आपको करीब 200 से 1000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे। देखने को कैरी करने में इस तरह के इयररिंग्स काफी क्लासी लुक देते हैं।

Suryakanti Circle ruby and pearl Stud Earrings/ Statement Jhumka Earring/Bollywood/ Gold finished stud earrings | Ruby earrings studs, Gold bridal necklace, Temple jewellery earrings

बाली डिजाइन इयररिंग्स

बाली डिजाइन एवरग्रीन रहा है। इस तरह में आपको कुंदन से लेकर स्टोन तक में तरह-तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आपको लगभग 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगे। अगर आप सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे इयररिंग्स को आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Latest #gold #jhumki #Bali earring design with weight //light #weight gold #hoops des… | Gold jewellery design necklaces, Designer earrings, Jewelry design necklace

Tags:

ग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT