India News (इंडिया न्यूज), PM Modi on kolkata rape and murder case update: महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए तेज जांच और तेज सजा की जरूरत। लाल किला से पीएम मोदी ने सख्त चेतावनी दे डाली है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर प्रधानमंत्री मोदी… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “…मैं आज लाल किले से एक बार फिर अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूँ।एक समाज के रूप में हमें महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा – देश में इसके खिलाफ आक्रोश है। मैं इस आक्रोश को महसूस कर सकता हूँ।
वो आगे कहते हैं कि देश को, समाज को, राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की त्वरित जांच हो, इन राक्षसी कृत्यों को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले – यह समाज में विश्वास पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण है। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जब बलात्कार और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं होती हैं, तो इसकी व्यापक चर्चा होती है। लेकिन जब ऐसी राक्षसी प्रवृत्ति के व्यक्ति को सजा मिलती है, तो यह खबरों में नहीं आता, बल्कि एक कोने में सीमित रह जाता है। समय की मांग है कि सजा पाने वालों पर व्यापक चर्चा हो ताकि ऐसा करने वालों को यह समझ में आए कि इसका मतलब है फांसी। मुझे लगता है कि यह डर पैदा करना बहुत जरूरी है।”
pm modi
#WATCH | PM Narendra Modi says, “…I would like to express my pain once again, from the Red Fort today. As a society, we will have to think seriously about the atrocities against women that are happening – there is outrage against this in the country. I can feel this outrage.… pic.twitter.com/2gQ53VrsGk
— ANI (@ANI) August 15, 2024
15 अगस्त पर बिहार, यूपी और दिल्ली समेत इन राज्यों में घट गए पेट्रोल डीजल के दाम! चेक करें ताजा रेट