Fire broke out in Navjeevan Express: आंध्रप्रदेश के गुडूर इलाके में नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया जिससे आग फैली नहीं है। आग के फैलने से पहले उस पर काबू पा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नवजीवन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में अचानक से भयानक आग लग गई।
आपको बता दें कि यात्रियों में आग की सूचना फैलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं गुडूर जंक्शन स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को रोककर तुरंत आग पर काबू पा लिया। करीब एक घंटे तक गुडुरु रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी रही। फिलहाल ट्रेन में आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। फिलहाल आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।
Fire broke out in Navjeevan Express
Also Read: Gaza Strip: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में 21 की मौत, कई घायल