India News (इंडिया न्यूज), manipur violence: मणिपुर हिंसा में हुए कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्होंने दिल दहला दिया है। कभी महिलाओं के साथ रेप तो कभी किसी को खुलेआम जान से मार देना। मणिपुर की हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है, लगातार किसी ना किसी तरह कुकी समुदाय द्वारा वहाँ अत्याचार किया जा रहे है।
ऐसे में मणिपुर में कथित कुकी आतंकियों उग्रवादियों के एक समूह ने 8वीं भारतीय रिजर्व बटालियन के बंकर के ऊपर पहले ड्रोन से हमला किया उसके बाद मोर्टार से हमला किया और फिर बाद में बंकर में रखी तीन ऑटोमैटिक राइफलें लेकर गायब हो गए। पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ यह घटना उस दिन की है जब कुकी उग्रवादियों ने इम्फाल पश्चिम जिले के एक मैतेई बहुल गांव पर ड्रोन के जरिए हमला किया। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई और 16 लोग घायल भी हो गए।
UP News: बाप है या हैवान! पहले बेटी की लाश के किए कई टुकड़े, फिर करने लगा ये काम
पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इम्फाल पूर्व में सिनाम कोम के पास मीखान में 8वीं भारतीय रिजर्व बटालियन के बंकर पर अचानक हमला किया गया। और यह हमला सोमवार को सुबह के 4 बजे किया गया । जैसे ही यह हमला हुआ तुरंत ही जवानों ने बंकरों को खाली कर दिया और पास ही में सुरक्षित स्थानों पर पोजीशन ले ली। इस घटना दौरान कुकी उग्रवादियों ने एक बंकर पर कब्जा कर लिया और उसमें रखें हथियार उठा कर फरार हो गए । इन हथियारों में एके-47, एक इंसास और एक इंसास एलएमजी सहित तीन ऑटोमैटिक राइफलें शामिल थीं ।
आपको बता दें, जब तक कि इम्फाल पूर्व से जिला कमांडो और केंद्रीय बलों का बैकअप दल नहीं पहुंच गया तब तक सुबह लगभग साढ़े सात बजे तक फायरिंग जारी रही, इसके बाद कुकी आतंकवादी भाग खड़े हुए और अपने साथ वो तीन राइफलें भी ले गए। इसके बाद मणिपुर पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ मिलकर क्षेत्र पर काबू किया और बंकर पर दोबारा कब्जा कर लिया।अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मणिपुर पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है
आखिरी पैगाम पत्नी के नाम, जय श्रीराम कहा, फिर लगाई फांसी, जानिए पूरा मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.