Hindi News / Indianews / Flight Ticket Price Flight Ticket Becomes Expensive On Chhath Price Crosses Rs 60 Thousand

Flight Ticket Price: छठ पर महंगा हुआ फ्लाइट टिकट, कीमत 60 हजार के पार

India News (इंडिया न्यूज), Flight Ticket Price on Chhath Puja 2023: छठ पूजा का आगाज हो चुका है। आज इसका दूसरा दिन है। इस महापर्व की धमक बिहार यूपी में ज्यादा देखने को मिलती है।  ऐसे में लोग कैसे भी घर पहुंचना चाहते हैं। इस वक्त ट्रेन में टिकट मिलना बहुत मुश्किल है। घंटो तक […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Flight Ticket Price on Chhath Puja 2023: छठ पूजा का आगाज हो चुका है। आज इसका दूसरा दिन है। इस महापर्व की धमक बिहार यूपी में ज्यादा देखने को मिलती है।  ऐसे में लोग कैसे भी घर पहुंचना चाहते हैं। इस वक्त ट्रेन में टिकट मिलना बहुत मुश्किल है। घंटो तक स्टेशन पर बैठ कर घर जाने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोग सोच रहे हैं कि वह फ्लाइट से ट्रैवल कर लें। लेकिन उसके दाम लोगों को रुला रहे हैं। जी हां, अगर आप भी सोच रहे हैं फ्लाइट से इस वक्त बिहार जाने के लिए तो अपनी जेब को गर्म कर लिजिए। क्योंकि दाम 60 हजार को पार कर चुका है।

इस वक्त अगर आप देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना का हवाई टिकट लेना चाह रहे हैं तो जान लें कि किराया आसमान छू रहा है। भीड़ से बच कर अगर आप मौजूदा वक्त में दिल्ली-पटना या मुंबई-पटना जैसे  रूट पर हवाई से जाना चाह रहे हैं तो किराया 40 हजार से ज्यादा देने को तैयार हो जाएं।

‘काम नहीं करते देते…’, राहुल गांधी ने अपनी पार्टी में खोजा चोर तो ये क्या बोल गईं अहमद पटेल के बेटी!

Flight Ticket Price on Chhath Puja 2023

दिल्ली से पटना का किराया

जो लोग दिल्ली से पटना फ्लाइट से जाना चाहते हैं उन्हें जल्द टिकट ले लेनी चाहिए क्योंकि कुछ ही फ्लाइट्स में जगह या टिकट बची हैं। अभी अगर आप गूगल के फ्लाइट्स सर्च फीचर पर जाकर चेक करेंगे, तो पता चलेगा कि 17 नवंबर को दिल्ली से पटना का एक तरफ का किराया 44,000 रुपए रहा है। वहीं सामान्य तौर पर ये 25 से 35 हजार रुपए तक दिखा रहा है। अगर आज 18 नवंबर को दिल्ली से पटना की यात्रा करना है तो भी आपको हवाई जहाज का किराया 40,000 रुपए तक देना होगा।

मुंबई-पटना का किराया

इस महापर्व पर हर साल करोड़ों लोग  देश के अलग- अलग हिस्सों से अपने घर जाते हैं। अगर आप मुंबई से बिहार की यात्रा फ्लाइट से करना चाह रहे हैं तो जान लें कि किराया बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। गूगल पर जाकर सर्च करने पर पता चलता है कि मुंबई से पटना के लिए 17 नवंबर को हवाई जहाज का एकतरफा किराया 60 हजार के पार दिखा। वहीं 18 नवंबर के लिए भी फ्लाइट्स का किराया 40 से 50 हजार रुपए दर्ज किया गया है। ऊपर से ये सभी फ्लाइट मुंबई से पटना के लिए सीधी नहीं हैं, बल्कि एक या दो स्टॉप के साथ लोगों को पटना पहुंचा रही है। इस यात्रा में आपको 10 घंटे से भी ज्यादा समय अपना देना होगा। लग रहा है.

यह भी पढ़ें:-

 

Tags:

Chhath Puja 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue