India News (इंडिया न्यूज), G20 News: भारत में 9-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए सदस्य देशों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी भारत पंहुच चुके है। इस दौरान शुक्रवार को पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने द्विपक्षीय बैठक की और इस बैठक के बाद अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल द्वारा कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस ने नही किया गया जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इस पर ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम ने बताया कि, कई अनुरोधों के बाद भी भारत ने द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को पीएम मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि, रमेश का आरोप है कि, बाइडन अब 11 सितंबर को वियतनाम में मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। आगे कहा कि मोदी-शैली में इस तरह का लोकतंत्र स्थापित हो रहा है, कि इसमें बिल्कुल आश्चर्य नहीं है।
बता दें कि, जयराम रमेश ने जी20 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही कहा था कि, 23 मार्च से 2 अप्रैल 1947 के बीच यहां ‘एशियाई संबंध सम्मेलन’ हुआ था। जिसमें 28 देशों ने हिस्सा लिया था। आगे कहा कि, इस पर कई किताबें भी लिखी गई हैं। कहा कि, मौजूदा सत्तारूढ़ पक्ष में केवल विदेश मंत्री इसके महत्व और प्रभावों को समझेंगे। भले ही वह इसे कमतर करके पेश करना चाह ले।
ये भी पढ़े