ADVERTISEMENT
होम / देश / G20 Summit: जिनपिंग के भारत ना आने पर निराश है बाइडन, 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन के बैठक में भाग लेंगे बाइडन

G20 Summit: जिनपिंग के भारत ना आने पर निराश है बाइडन, 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन के बैठक में भाग लेंगे बाइडन

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : September 5, 2023, 1:04 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

G20 Summit: जिनपिंग के भारत ना आने पर निराश है बाइडन, 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन के बैठक में भाग लेंगे बाइडन

G20 Summit

India News (इंडिया न्यूज़),G20 Summit: भारत होने वाले जी20 (G20 Summit) सम्मेलन की बैठक को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। जिसके बाद ये खबर अब पक्की हो गई है कि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारत के दौरे पर आ रहे हैं। जहां दौरे से पहले बाइडन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लेकर कहा कि, वह अपनी भारत यात्रा के लिए उत्सुक हैं। लेकिन वह निराश हैं क्योंकि, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग नई दिल्ली नहीं आ रहे।

  • व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

वहीं व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बताया था कि, राष्ट्रपति बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सात सितंबर को भारत जाएंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन आठ सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। जानकरी के लिए बता दें कि, भारत इस वर्ष जी20 की मेजबानी कर रहा है। जिसके लिए राजधानी नई दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान बाइडन ने की पुष्टि (G20 Summit)

बता दें कि, भारत दौरे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुष्टि की कि वे शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने चीनी राष्ट्रपति के भारत न आने पर निराशा जताई है। जहां चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि, राष्ट्रपति जिनपिंग की जगह प्रधानमंत्री ली कियांग जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत जाएंगे।

जानिए कौन-कौन से देश जी20 सम्मेलन में लेंगे भाग

वहीं बात अगर भारत में आयेजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देश की करें तो, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा सहित अधिकांश जी20 नेताओं ने पहले ही शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। वहीं जी20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

ये भी पढ़े

Tags:

G20jinpingJoe BidenWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT