India News ( इंडिया न्यूज़ ) Garba Death : नवरात्रि के साथ देशभर में गरबा आयोजनों की भी धूम मची हुई है, जिसमें खूब धूमधाम से गरबा खेला जाता है। अब हाल ही में गुजरात से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें, गुजरात में गरबा कार्यक्रमों के बीच हार्ट अटैक के हैरान करने वाली घटनाएं सामने आ रही है। बीते 24 घंटे में गरबा खेलने से 10 लोगों की मौत हो गई।
राज्य सरकार ने जारी किया अलर्ट
बता दें राज्य सरकार ने गरबा स्थलों के पास सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट जारी किया है और उनसे हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया है। इसके अलावा, गरबा आयोजकों ने आयोजन स्थलों पर डॉक्टरों और एम्बुलेंस को तैनात करके प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। उन्हें अपने कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान करने और प्रतिभागियों के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें –
Israel-Hamas War: हमास के सफाए के बाद क्या होगा इजरायल का अगला कदम? ये सीक्रेट प्लान आया सामने