India News (इंडिया न्यूज), Girlfriend Shot: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रेमी ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। प्रेमिका को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। घटना में घायल प्रेमी-प्रेमिका को प्राथमिक उपचार के लिए अमरपाटन अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि, युवक के परिजन उसे लेकर सतना जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्रेमी जोड़े का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रेमिका का रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम सुमित पटेल (23) पिता रामनिवास पटेल निवासी जरियारी थाना नादन है। घायल युवती खुशी पटेल कृष्णानगर अमरपाटन की रहने वाली है। इस मामले में बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी प्रेम था। युवक लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन लड़की के परिवार और मां ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। यह बात युवक को नागवार गुजरी और गुस्से में आकर उसने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। प्रेमिका को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी कनपटी पर गोली मार ली।
घर में घुसकर प्रेमिका को मारा गोली
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, आरोपी पूरी तैयारी के साथ लड़की के घर पहुंचा था। लड़की 19 साल की है और स्कूल में पढ़ती है। आरोपी युवक कॉलेज में पढ़ता है। बताया गया है कि प्रेमिका का भाई और उसका प्रेमी आपस में दोस्त हैं। यही कारण था कि घर आने-जाने पर कोई रोक नहीं थी। इसी का फायदा उठाकर प्रेमी प्रेमिका के घर में घुस गया। जब शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया गया तो उसने पिस्तौल से गोली चला दी।
इस मामले को लेकर मैहर एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है. इस मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल लड़की और लड़के का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े-
- Chinese New Year 2024: चीनी नववर्ष के कुछ खास मिथक, जानें क्यों चीन में निभाई जाती है सदियों पुरानी परंपराएं
- Israel Hamas War: दक्षिणी गाजा पर इजरायली हमले की आशंका, PM नेतन्याहू ने दिया यह निर्देश