Gold Price Today: घरेलू सराफा बाजार में गुरुवार को अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद सोने की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि एमसीएक्स पर 3 नवंबर को दिसंबर फ्यूचर में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50,222 रुपये है। इसके साथ किलो चांदी की कीमत 57,798 रुपये प्रतिकिलो बताई गई है।
आपको बता दें कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व की तरफ से कल ब्याज दरों में 75 आधार अंक या 0.75 प्रतिशत का इजाफा करने का फैसला किया गया था। इसके बाद अमेरिका में ब्याज दर बढ़कर 3.75 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक हो गई है। फेड के इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव देखा गया। साथ ही दिसंबर फ्यूचर में सोना गिरकर 1,639 डॉलर प्रति औंस पर गया। तो वहीं बीते बुधवार को फेड के एलान के बाद सोना 0.8 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था।
Gold Price Today 2022
गुडरिटर्न्स के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 51,100 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 50,950 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 50,950 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट के सोने की कीमत 51,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद माना जा रहा है कि आगे कुछ हफ्तों तक डॉलर मजबूत रहने की वजह से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि ब्याज दर बढ़ने का असर अर्थव्यवस्था में कुछ महीनों के बाद देखने को मिलता है।