India News (इंडिया न्यूज), Gujarat Vadodara Drunk Man Killed 3 People: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में एक युवक सड़कों पर पागलों की तरह चीखता नजर आ रहा है। ये शख्स 3 लोगों की जान लेने के बाद चीखकर बोलता है Another Round और बार-बार यही बात कहते हुए दोबारा लोगों की जान लेने पर आमादा नजर आ रहा है। इस शख्स की कार भी सड़क के बीचों-बीच खड़ी है और उसकी बोनट का हाल देखकर साफ जाहिर है कि ये लड़का क्या कांड करके आया है। इस भयानक वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
वडोदरा के करेलीबाग इलाके में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रात करीब 12 बजे मुक्तानंद चौराहे पर के पास 20 साल के लड़के रक्षित चौरसिया, तेज रफ्तार कार चलाते हुए कुछ दो पहिया सवारों को कुचल दिया और घसीते हुए ले गया। आगे जाकर ये कार रुकी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त इस कार से रक्षित चौरसिया निकला। ये लड़का सड़क पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा Another Round…Another Round…ये भयानक नजारा देखकर इलाके में भीड़ इकट्ठी हो गई और इस लड़के को घेर कर पीटना शुरू कर दिया।
Vadodara Drunk Man Killed 3 People: वड़ोदरा में नशेड़ी युवक ने 3 को कुचला
प्यार के लिए सात समुंदर पार से आई लड़की, फिर होटल में बॉयफ्रेंड ने जो किया…बढ़ गई पुलिस की टेंशन
गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। एक कार सवार युवक ने नशे में धुत होकर अपनी कार से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद दिया। #gujrat pic.twitter.com/icivtGUeza
— Rajesh Kumar (@rajeshg_kumar) March 14, 2025
इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है और कई लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं। शक है कि ये लड़के ने नशे की हालत में लोगों की जान ली है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी चौरसिया, वाराणसी का रहने वाला है और एलएलबी का छात्र है और वडोदरा में पीजी में रहता था और अपने दोस्त मीत चौहान की गाड़ी चला रहा था। मीत ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा था। इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में कार की बोनट के परखच्चे उड़े दिखाई दे रहे हैं और चौरसिया का दोस्त कार से बाहर आकर उसे एक्सिडेंट का दोषी बताते हुए नजर आ रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.