Hindi News / Indianews / Hal Will Make 156 Prachand Helicopters Defense Ministry Has Given Tender Worth Thousands Of Crores Indianews 541470

Prachand Helicopter: HAL बनाएगा 156 प्रचंड हेलिकॉप्टर, रक्षा मंत्रालय ने दिया हजारों करोड़ का टेंडर -IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज), Prachand Helicopter: रक्षा क्षेत्र में मेड इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने सोमवार (17 जून) को कहा कि रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के लिए अनुरोध प्रस्ताव जारी किया है। बेंगलुरु स्थित PSU ने सोमवार को एक विनियामक फाइलिंग में कहा कि सेबी विनियम, 2015 […]

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Prachand Helicopter: रक्षा क्षेत्र में मेड इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने सोमवार (17 जून) को कहा कि रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के लिए अनुरोध प्रस्ताव जारी किया है। बेंगलुरु स्थित PSU ने सोमवार को एक विनियामक फाइलिंग में कहा कि सेबी विनियम, 2015 के विनियमन 30 के अनुसार, हम यह सूचित करना चाहते हैं कि रक्षा मंत्रालय द्वारा 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (IA के लिए 90 और IAF के लिए 66) की खरीद के लिए अनुरोध प्रस्ताव (RFP) जारी किया गया है। वहीं निविदा की कीमत ₹ 45,000 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है। जिसमें भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना द्वारा हेलीकॉप्टर खरीदे जाने हैं।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को मिला टेंडर

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कहा कि 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों में से 90 भारतीय सेना के लिए और शेष 66 भारतीय वायु सेना के लिए खरीदे जाने हैं। LCH को प्रचंड के नाम से भी जाना जाता है, यह दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर है। जो 5,000 मीटर (16,400 फीट) की ऊंचाई पर उतर सकता है और उड़ान भर सकता है। जो इसे सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संचालन के लिए आदर्श बनाता है।

Aaj Ka Mausam: देश में सूरज का कहर! 40℃ के पार हुआ पारा, लू के थपेड़ों से बेहाल लोग, जाने वेदर अपडेट

Prachand Helicopter

Elon Musk: जानें एलन मस्क EVM हैक दावे पर क्या है लोगों की राय-Indianews

मेड इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि यह हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को भी दागने में सक्षम है और दुश्मन के हवाई रक्षा अभियानों को नष्ट कर सकता है। सरकार आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत मेक इन इंडिया के माध्यम से रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के इरादे पर जोर दे रही है। इस साल अप्रैल में रक्षा मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को भारत में निर्मित 97 एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए टेंडर जारी किया था। जिसकी कीमत 65,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।

Bengal Train Accident: क्या है कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी हादसे की बड़ी वजह, जानें लोगों की राय-Indianews

Tags:

HALIndian Air ForceIndian Armyindianewslatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue