Hindi News / Indianews / Haryana News Cm Khattars Big Announcement In Haryana All Hookah Bars In The State Will Be Banned

Haryana News: हरियाणा में अब नहीं होगा यह काम, सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana News: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में मौजूद हुक्का बार पर एक्शन लेते हुए उसे बंद करने का ऐलान किया है। सीएम खट्टर ने ये ऐलान करनाल में आयोजित साइक्लोथॉन यात्रा के समापन समारोह के दौरान लिया। इसके अलावा सीएम ने […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana News: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में मौजूद हुक्का बार पर एक्शन लेते हुए उसे बंद करने का ऐलान किया है। सीएम खट्टर ने ये ऐलान करनाल में आयोजित साइक्लोथॉन यात्रा के समापन समारोह के दौरान लिया। इसके अलावा सीएम ने यहां कई बड़ी घोषणाएं भी की।

सीएम ने शियर किया वीडियो

हरियाणा मुख्यमंत्री की ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर शेयर करते हुए लिखा गया कि, नशे के विरुद्ध लड़ाई में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में व्यावसायिक हुक्का बार को बैन करने का ऐलान किया है। हरियाणवी संस्कृति के “परंपरागत हुक्का” पर यह नियम लागू नहीं होगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सीएम खट्टर को पत्र लिखकर राज्य में होटल, रेस्तरां, बार और नाइट क्लबों में ग्राहकों को ‘हुक्का’ परोसने पर बैन लगाने की मांग की थी।

Haryana News: हरियाणा में अब नहीं होगा यह काम, सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान

Haryana News

ज्ञानचंद गुप्ता ने की थी बैन करने की मांग

सीएम खट्टर को पत्र लिखते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के बैन लगाए जाने से इस व्यापार से जुड़े लोग पंचकुला और हरियाणा के अन्य जिलों में अपना अनैतिक कारोबार स्थापित करने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए हरियाणा में भी एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए। पत्र में लिखा कि जिसके तहत ऐसे कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

ALSO READ-

 

Tags:

Haryanaharyana newsHaryana News in Hindimanohar lal khattarहरियाणा समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT