Hindi News / Indianews / Health Ministers Meeting Regarding Increasing Corona Cases Said We Have To Be Alert

बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, कहा- 'हमें सतर्क रहना है', 10-11 अप्रैल को देश में होगी मॉक ड्रिल

Coronavirus Spike In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर चिंता जताई है। कोरोना की स्थिति को लेकर मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Coronavirus Spike In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर चिंता जताई है। कोरोना की स्थिति को लेकर मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड-19 के नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।

‘हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, “हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है।” सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से उन्होंने निवेदन किया कि अपने राज्यों में वह कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक की जाए। इस दौरान मांडविया ने 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में मॉक ड्रिल कराने की भी बात की। राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से उन्होंने अस्पतालों का दौरा करने को भी कहा है।

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

Coronavirus Spike In India

स्वास्थ्य मंत्री ने ढिलाई न बरतने की कही बात

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के दौरान राज्य सरकारों से कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अपने स्तर पर सभी तैयारियों को पुख्ता कर लें। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर कोई भी ढिलाई न बरतें।

बीते 24 घंटों में इतने मामले आए सामने

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के 6 अप्रैल की कोरोना आंकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 5,335 नए केस दर्ज किए गए हैं। जो कि बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से करीब 20 फीसदी ज्यादा हैं। यह पिछले 195 दिन में कोविड-19 के सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इससे पहले भारत में पिछले साल 23 सितंबर को कोविड-19 के 5,383 मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिसके चलते फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है।

Also Read: कनाडा में बर्फीले तूफान के कारण दो लोगों की मौत, अंधेरे में रहने को मजबूर लाखों लोग

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue