Hindi News / Indianews / Himachal Pradesh Demand For Pok At Rajnath Singhs Rally Slogans Raised Defense Minister Said Be Patient

हिमाचल प्रदेश: राजनाथ सिंह की रैली में "POK" की मांग, लगाए गए नारे, रक्षा मंत्री ने कहा "धैर्य रखें"

हिमाचल प्रदेश:– हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव को देखते हुए पूरा फोकस रैलियों पर कर रही है. इन सबके बीच देश के रक्षामंत्री एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उसी रैली में सम्बोधन के दौरान बीच में नारेबाजी होने लगी, जिसमे POK की मांग की गई. बता दें कि राजनाथ सिंह जयसिंहपुर […]

BY: Garima Srivastav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

हिमाचल प्रदेश:– हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव को देखते हुए पूरा फोकस रैलियों पर कर रही है. इन सबके बीच देश के रक्षामंत्री एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उसी रैली में सम्बोधन के दौरान बीच में नारेबाजी होने लगी, जिसमे POK की मांग की गई. बता दें कि राजनाथ सिंह जयसिंहपुर में भाजपा की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे.

मराठी गया तेल लगाने…. भाषा विवाद के बीच अब महाराष्ट्र में नया विवाद गरमाया, MNS ने छेड़ दी नई जंग

जब लोगों के बीच से नारेबाजी होने लगी तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी और मुस्कुराते हुए कहा कि ‘धैर्य रखिए धैर्य’. उन्होंने कहा कि वो दावे के साथ कह सकते हैं कि आज भी सीमा पर जरूरत होगी, अगर फौज को कहीं से भी कोई कमाई दिखाई देगी तो हमारे पूर्व सैनिक आज भी सीमाओं पर जाने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे ऐसे सैनिकों को हमने देखा है.

राजनाथ सिंह ने इस सम्बोधन के दौरान कहा कि 2020 में हमारे सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया और यह वीरता का प्रतीक है. आप सभी आश्वस्त रहिए हमारी भारत मां पर जो आंख उठाएगा उसको हमलोग देख लेंगें.

 

हिमाचल प्रदेश में एक चरण में होगा मतदान

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना तय है. इसके बाद वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.वहीँ गुजरात चुनाव को लेकर भी आज निर्वाचन आयोग ने तारीख़ की घोषणा कर दी है. गुजरात चुनाव के नतीजे भी हिमाचल चुनाव के नतीजों के साथ आएंगे।

Tags:

Himachal Pradesh Assembly Election 2022Himachal Pradesh electionhimachal pradesh election 2022POKrajnath singh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue