हिमाचल प्रदेश:– हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव को देखते हुए पूरा फोकस रैलियों पर कर रही है. इन सबके बीच देश के रक्षामंत्री एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उसी रैली में सम्बोधन के दौरान बीच में नारेबाजी होने लगी, जिसमे POK की मांग की गई. बता दें कि राजनाथ सिंह जयसिंहपुर में भाजपा की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे.
जब लोगों के बीच से नारेबाजी होने लगी तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी और मुस्कुराते हुए कहा कि ‘धैर्य रखिए धैर्य’. उन्होंने कहा कि वो दावे के साथ कह सकते हैं कि आज भी सीमा पर जरूरत होगी, अगर फौज को कहीं से भी कोई कमाई दिखाई देगी तो हमारे पूर्व सैनिक आज भी सीमाओं पर जाने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे ऐसे सैनिकों को हमने देखा है.
राजनाथ सिंह ने इस सम्बोधन के दौरान कहा कि 2020 में हमारे सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया और यह वीरता का प्रतीक है. आप सभी आश्वस्त रहिए हमारी भारत मां पर जो आंख उठाएगा उसको हमलोग देख लेंगें.
#WATCH हिमाचल प्रदेश के जयसिंघपुर में चुनावी जनसभा के दौरान लोगों ने 'Pok चाहिए PoK' के नारे लगाए। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा "धैर्य रखिए धैर्य।" pic.twitter.com/7XG9bTIsOv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना तय है. इसके बाद वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.वहीँ गुजरात चुनाव को लेकर भी आज निर्वाचन आयोग ने तारीख़ की घोषणा कर दी है. गुजरात चुनाव के नतीजे भी हिमाचल चुनाव के नतीजों के साथ आएंगे।