ADVERTISEMENT
होम / देश / हिमाचल प्रदेश: राजनाथ सिंह की रैली में "POK" की मांग, लगाए गए नारे, रक्षा मंत्री ने कहा "धैर्य रखें"

हिमाचल प्रदेश: राजनाथ सिंह की रैली में "POK" की मांग, लगाए गए नारे, रक्षा मंत्री ने कहा "धैर्य रखें"

BY: Garima Srivastav • LAST UPDATED : November 3, 2022, 5:40 pm IST
ADVERTISEMENT
हिमाचल प्रदेश: राजनाथ सिंह की रैली में

हिमाचल प्रदेश:– हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव को देखते हुए पूरा फोकस रैलियों पर कर रही है. इन सबके बीच देश के रक्षामंत्री एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उसी रैली में सम्बोधन के दौरान बीच में नारेबाजी होने लगी, जिसमे POK की मांग की गई. बता दें कि राजनाथ सिंह जयसिंहपुर में भाजपा की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे.

जब लोगों के बीच से नारेबाजी होने लगी तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी और मुस्कुराते हुए कहा कि ‘धैर्य रखिए धैर्य’. उन्होंने कहा कि वो दावे के साथ कह सकते हैं कि आज भी सीमा पर जरूरत होगी, अगर फौज को कहीं से भी कोई कमाई दिखाई देगी तो हमारे पूर्व सैनिक आज भी सीमाओं पर जाने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे ऐसे सैनिकों को हमने देखा है.

राजनाथ सिंह ने इस सम्बोधन के दौरान कहा कि 2020 में हमारे सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया और यह वीरता का प्रतीक है. आप सभी आश्वस्त रहिए हमारी भारत मां पर जो आंख उठाएगा उसको हमलोग देख लेंगें.

 

हिमाचल प्रदेश में एक चरण में होगा मतदान

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना तय है. इसके बाद वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.वहीँ गुजरात चुनाव को लेकर भी आज निर्वाचन आयोग ने तारीख़ की घोषणा कर दी है. गुजरात चुनाव के नतीजे भी हिमाचल चुनाव के नतीजों के साथ आएंगे।

Tags:

Himachal Pradesh Assembly Election 2022Himachal Pradesh electionhimachal pradesh election 2022POKrajnath singh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT