Hindi News / Indianews / How Qatar Is Important For India Lng Lpg Top Supplier Relations With Taliban Pm Modi Emir Sheikh Tamim Bin Hamad Al Thani

PM Modi यूं ही नहीं जान छिड़कते…भारत के लिए ये बड़े काम करता है छोटा सा Qatar, अरबों की डील जानकर फटी रह जाएंगी आखें

India और Qatar के रिश्ते लंबे समय से चले आ रहे हैं, दोनों देश ही एक-दूसरे के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। जानें छोटा सा देश किस तरह भारत की खातिर बड़े-बड़े काम करता है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Qatar Importance For India: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी सोमवार शाम भारत पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने उनका जोर-शोर से स्वागत करते हुए एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल ही तोड़ दिया। पीएम ने अमीर शेख को ‘अमीर भाई’ कहकर बुलाया है। ये दोस्ती यूं ही नहीं है कतर ने हाल ही में इंडियन नेवी के 8 ऐसे पूर्व अफसरों की मौत की सजा खत्म कर दी है, सिर्फ यही नहीं कतर कई मायनों में भारत के लिए एक मददगार दोस्त साबित हुआ है। आगे जानें छोटा सा ये देश कैसे भारक के ‘अरब ड्रीम’ में अहम रोल निभाता है।

कितना बड़ा है Qatar?

कतर फारस की खाड़ी में बसा एक छोटा लेकिन पावरफुल देश है, जिसका क्षेत्रफल लगभग भारत के त्रिपुरा राज्य जितना है। इस देश की आबादी 29 लाख है, जिसमें से 8 लाख 35 हजार भारतीय है। भारत ने हमेशा से ही कतर से कूटनीतिक रिश्ते बनाए रखे हैं।

भूल जाइये राफेल-तेजस, भारत के हाथ लगा आसमान का राजा, दुनिया भर के ताकतवर देशों के पैरों तले खिसक गई जमीन

Qatar Importance For India: भारत के लिए क्यों अहम है कतर

इस मुस्लिम शख्स के लिए सारे नियमो को तोड़ एयरपोर्ट पहुंचे PM Modi, लगा लिया गले, खुशी से उछल पड़े दुनिया भर के मुसलमान

India-Qatar के बीच क्या होता है बिजनेस?

कतर, भारत के लिए सबसे बड़ा LNG सप्लायर है, साल 2022-23 में कतर ने 10.74 मिलियन मिट्रिक टन LNG आयात किया था और इसके लिए 8.32 अरब डॉलर की डील हुई थी। भारत में लिक्विफाइड नेचुरल गैस के आयात का 29 फीसदी कतर से मंगवाया जाता है। इसके अलावा एथिलीन, प्रोपलीन, अमोनिया, यूरिया और पॉलीइथिलीन भी कतर से आयात किया जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और कतर के बीच 2022-23 में करीब 18.78 बिलियन डॉलर का बिजनेस हुआ है। जिसमें भारत ने कतर से 16.81 अरब डॉलर की खरीद और 1.97 अरब डॉलर की बिक्री की है।

कंगाल पाकिस्तान ने कितने में बेची अपनी इज्जत? ‘घर चलाने’ के लिए वही नीलाम किया…जिससे भारत को डराता था पड़ोसी मुल्क

भारत के लिए कितना अहम?

भारत, चीन और जापान के बाद कतर के टॉप ग्राहकों में से एक है। यही वजह है कि भारत को विशेष ट्रीटमेंट में मिलता है। बता दें कि कतर ने भारत के लिए 2016 में बड़ा फैसला लेते हुए LNG की कीमतों में 50 फीसदी से ज्यादा की कटौती की थी।

इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक के जरिए कतर ने भारत और तालिबानी अधिकारियों की मुलाकात करवाई थी। जिसके बाद भारत-तालिबान के रिश्ते मजबूत हुए जो पाकिस्तान जैसे देशों के लिए बेहद डरावना मंजर है। इसके अलावा रक्षा सहयोग के मामले में भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय एजेंडा स्थापित है।

Tags:

Amir Of Qatar Visit to IndiaIndiaQatar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue