संबंधित खबरें
Today's Weather: बारिश के बाद बढ़ी ठंड, शहरों पर चढ़ी कोहरे की चादर, जानें नए साल पर कैसा रहेगा ठंड की चादर!
Indian Railway ने हासिल किया एक और कीर्तिमान, पड़ोसी चीन के छूटे पसीनें, वीडियो देख हर भारतीय को होगा गर्व
सभी को बनवाना होगा आपार कार्ड, कोई नहीं कर पाएगा फर्जी काम…सरकार ने निकाला नया तरीका
Gautam Adani ने वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर दी टिप्स, कहा-जब आप वो काम करते हैं जो…
'राहुल गांधी ने तो मनमोहन सिंह को भी नहीं छोड़ा', बीजेपी का कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब, लगाए शर्मशार करने वाले आरोप
महिला को धमकी दे बार-बार उसके साथ ये काम करता था आश्रम का बाबा, सच जान दंग रह गया पति, अब…
India News (इंडिया न्यूज), Human Trafficking: फ्रांस के वेट्री हवाई अड्डे पर रोके गए लीजेंड एयरलाइंस के विमान को आखिरकार चार दिन बाद सुबह 4:00 बजें मुबंई पहुंचा। यात्री के प्लेन से उतरते ही सीआईएसएफ अधिकारी यात्रियों से पूछताछ करनी शुरू की। कुछ यात्रियों से अभी भी पूछताछ चल रही है। वहीं कई को पूछताछ के बाद जाने दिया। इसी दौरान ह्यूमन ट्राफिकिंग को लेकर फांस के कथित आरोपों के यात्री मीडिया को नजरअंदाज करते दिखे।
बता दें कि रोमानियाई कंपनी द्वारा संचालित निकारागुआ जाने वाली उड़ान को फ्रांस के पास वैट्री हवाई अड्डे पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) के चलते रोक लिया गया था। इस प्लेन में करीब 303 यात्री सवार थे, जिसमें अधिकतर भारतीय मूल से संबंधित थे। इन यात्रियों को करीब 4 दिनों तक फ्रांस के हवाई अड्डे पर रोका गया था।
पिछले गुरुवार को फ्रांस के रुके गए इस प्लेन में करीब 303 यात्री सवार थे, जिसमें ज्यदातर संख्या भारतीय मूल के लोगों की थी। फ्रांस एयरपोर्ट अथोर्टी के मुताबिक, इनमें से कुछ यात्रियों के मनव तस्करी के सदेंह के चलते हिरासत में लिया गया है। वहीं रविवार को वेट्री हवाई अड्डे से भारत आने वाले इस विमान में 276 यात्री सवार थे।
वहीं एसोसिएटेड प्रेस की खबर के मुताबिक लीजेंड एयरलाइंस के वकील लिलियाना बकायोको ने कहा कि कुछ यात्री भारत नहीं जाना चाहते थे, क्योंकि उन्होंने निकारागुआ की पर्यटन यात्रा के लिए भुगतान किया था। एयरलाइन ने संभावित मानव तस्करी में किसी भी भूमिका से इनकार किया है।
बता दें कि भारत से निकारागुआ जाने वाला विमान को ईंधन भरने के लिए वेट्री एयरपोर्ट पर उतरा गया था। इस दौरान फ्रांसीसी अधिकारियों को सूचना मिली कि विमान में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार लोगों को ले जाया जा रहा है, जिसके बाद विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। वेट्री हवाई अड्डे पर स्वागत कक्ष को वेटिंग रुम में बदल दिया गया और सभी यात्रियों को वहीं रोका गया।
Also Read…
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.