India Cencus 2026-27: देश में जनगणना शुरू होने वाली है! सरकार घर-घर आकर आपसे 33 सवाल पूछेगी, जिसमें आपकी लाइफस्टाइल और गैजेट्स की जानकारी शामिल है. देखें पूरी लिस्ट और जरूरी तारीखें.
देश में जनगणना शुरू होने वाली है, और आप सोच रहे होंगे कि कौन से सवाल पूछे जाएंगे. केंद्र सरकार ने 33 सवालों की पूरी लिस्ट जारी की है, जो जनगणना अधिकारी घर-घर जाकर पूछेंगे. गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार जनगणना में न सिर्फ़ परिवार के सदस्यों की संख्या गिनी जाएगी, बल्कि यह भी पूछा जाएगा कि आपके पास कौन से वाहन हैं, आप किस तरह का अनाज खाते हैं, और क्या आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं या नहीं.
सरकार न सिर्फ़ परिवार के सदस्यों की संख्या और घर के मुखिया के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है, बल्कि आपकी जीवनशैली और सुविधाओं के बारे में भी पूरी जानकारी रिकॉर्ड करेगी. इसमें आपके घर की छत और दीवारों को बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, पीने के पानी और शौचालय की सुविधा की उपलब्धता से लेकर आपके पास मौजूद गैजेट्स (लैपटॉप, स्मार्टफोन) और वाहनों (कार, बाइक) तक की जानकारी शामिल है. नोटिफिकेशन में यह साफ़ किया गया है कि मोबाइल नंबर सिर्फ़ जनगणना से जुड़ी जानकारी के लिए मांगे जाएंगे.
पहला चरण (हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग जनगणना): 1 अप्रैल, 2026 से 30 सितंबर, 2026 तक। इस चरण में घरों की लिस्टिंग, निर्माण सामग्री, मालिकाना हक, बुनियादी सुविधाओं आदि के बारे में डेटा इकट्ठा किया जाएगा. यह काम हर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में 30 दिनों की अवधि में पूरा किया जाएगा. लिस्टिंग प्रक्रिया शुरू होने से 15 दिन पहले सेल्फ-एन्यूमरेशन (ऑनलाइन जानकारी भरने) का विकल्प भी उपलब्ध होगा.
दूसरा चरण (जनसंख्या गणना): फरवरी 2027 में, जिसमें जनसंख्या की गिनती की जाएगी, जिसमें जाति, धर्म, शिक्षा, रोज़गार आदि का विवरण शामिल होगा.
इस बार जनगणना पूरी तरह से डिजिटल होगी। लगभग 3 मिलियन एन्यूमरेटर एक मोबाइल ऐप (एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए) के ज़रिए डेटा इकट्ठा करेंगे, जिसे रियल टाइम में ट्रांसफर किया जाएगा. आज़ादी के बाद यह पहली बार होगा कि जाति जनगणना को शामिल किया जाएगा (1931 के बाद पहली बार)
कीर्ति मंदिर: श्री बरसाना धाम की अनोखी धरोहर नोएडा (उत्तर प्रदेश) [भारत], 23 जनवरी: श्री…
UP Blackout: यूपी में शुक्रवार को 6 बजते ही अचानक अंधेरा छा गया और अंधेरे…
Pune Grand Tour 2026: भारतीय साइकिलिंग के लिए पुणे ग्रैंड टूर एक ऐतिहासिक पल है.…
टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) का सबसे लोकप्रिय सीरियल (Most Popular Serial) 'अनुपमा' (Anupama) में राही…
रायपुर में आज टीम इंडिया और कीवी टीम के बीच महामुकाबला! क्या रायपुर की पिच…
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब तेजी से सूर्खियां बटोर रहा है. नॉन-वेज…