भारत ने इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप के दबदबे वाले एविएशन मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ाने के लिए अल हिंद एयर, फ्लाईएक्सप्रेस और शंख एयर को मंज़ूरी दी है.
India airline sector
India Clears New Airlines: केंद्र सरकार ने तीन नई एयरलाइंस को मंज़ूरी दी है. इन कंपनियों, शंख एयर, अल-हिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस के आने से जल्द ही भारत के सिविल एविएशन सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है. अभी भारत में सिर्फ़ दो एयरलाइंस के बीच ही मुकाबला चल रहा है. एक है इंडिगो जो पहले से ही भारत के 50% फ़्लाइट ऑपरेशन को कंट्रोल करती है. दूसरी है एयर इंडिया, जो इंटरनेशनल फ़्लाइट के साथ-साथ घरेलू मार्केट में भी तेज़ी से अपनी जगह बना रही है.
इन दो बड़ी एयरलाइंस के अलावा स्पाइसजेट, अकासा और अलायंस एयर का भी भारत के घरेलू मार्केट में थोड़ा हिस्सा है. हालांकि ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण भारत की एविएशन सर्विस अभी सिर्फ़ इंडिगो और एयर इंडिया पर निर्भर हैं. यह हाल ही में इंडिगो की फ़्लाइट कैंसिल होने के बाद साफ़ हो गया जिससे हज़ारों यात्री फंस गए. इसलिए सरकार अब घरेलू एविएशन सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इसलिए तीन एयरलाइंस को मंज़ूरी मिल गई है. अब डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन द्वारा ज़रूरी इंस्पेक्शन और स्टैंडर्ड चेक के बाद ये एयरलाइंस जल्द ही भारतीय आसमान में दिखाई दे सकती हैं.
भारत के घरेलू मार्केट में जल्द ही दिखने वाली तीन कंपनियों में से शंख एयर पहली है. शंख एयर को सितंबर 2024 में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से ऑपरेशनल अप्रूवल मिला था. इसके बाद, DGCA ने एयरलाइन को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दिया. खबर है कि शंख एयर 2026 की पहली तिमाही में भारतीय घरेलू मार्केट में आ सकती है.
शंख एयर की वेबसाइट के मुताबिक इसे 2023 में श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने शुरू किया था. कंपनी का मोटो “वसुधैव कुटुम्बकम” है. शंख एयर को मुख्य रूप से एक सरकारी एयरलाइन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है, जिसके बेस उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा में हैं. इसके अलावा, एयरलाइन लखनऊ, वाराणसी, आगरा और गोरखपुर के लिए सस्ती फ्लाइट्स देने का प्लान बना रही है. कंपनी ने कहा है कि वह पैसेंजर सेफ्टी पक्का करने के लिए बोइंग के नेक्स्ट-जेनरेशन एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगी. एयरलाइन एक फुल-सर्विस कैरियर के तौर पर काम करेगी. कंपनी अगले दो से तीन सालों में 20-25 एयरक्राफ्ट का फ्लीट बनाएगी.
शंख एयर के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा हैं, जो शंख एजेंसीज़ प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. यह कंपनी 2022 में शुरू हुई थी और कंस्ट्रक्शन मटीरियल, सिरेमिक, कंक्रीट और होलसेल प्रोडक्ट्स की सेल और परचेज़ का काम करती है.
सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने भी अल-हिंद एयर को ऑपरेट करने की मंज़ूरी दे दी है. अल-हिंद केरल में बेस्ड होगी, और कंपनी के अगले साल की शुरुआत में ऑपरेशन शुरू करने की उम्मीद है. कंपनी का मालिकाना हक कोझिकोड-बेस्ड अल-हिंद ग्रुप के पास है, जिसने 1992 में अल-हिंद टूर्स एंड ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए ऑपरेशन शुरू किया था. अल-हिंद एयर को पहले जून 2025 तक ऑपरेशन शुरू करना था, लेकिन रेगुलेटरी अथॉरिटीज़ की वजह से इसमें देरी हुई है.
FlyExpress उन तीसरी कंपनियों में से एक है जिन्हें केंद्र सरकार ने ऑपरेट करने की मंज़ूरी दी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि एयरलाइन को हैदराबाद की कूरियर और कार्गो सर्विस कंपनी FlyExpress का सपोर्ट है. FlyExpress कूरियर और कार्गो के बारे में डिटेल्स भी पब्लिक नहीं हैं, हालांकि कहा जाता है कि इसके हेड कोनाकटी सुरेश हैं. अभी इसके मालिकों, कॉर्पोरेट बैकग्राउंड, एयरक्राफ्ट फ्लीट और रूट्स के बारे में जानकारी नहीं है. हालांकि, एयरलाइन की एक वेबसाइट है जिस पर लिखा है कि यह जल्द ही सर्विस शुरू करेगी.
Neelam Giri Top 5 Bhojpuri Songs: भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी हमेशा अपने लटके-झटको से सभी…
Flop Film-Inspired Shah Rukh Khan Superhit Films: वो सुपर फ्लॉप फिल्म जीसका आइडिया चुराकर मेकर्स…
Peepal Tree Significance: पीपल का पेड़ पूजा पाठ के लिए क्यों खास माना जाता? और…
पीवी सिंधू इंडिया ओपन 2026 से बाहर हो गई. उन्हें वियतनाम की प्लेयर से हार…
Thirdhand Smoke: आपने अक्सर लोगों को सिगरेट पीते देखा होगा और कुछ लोग खुद भी…
Iran Protest: ईरान में पिछले 18 दिनों से माहौल काफी हिंसात्मक बना हुआ है. खबर…