Hindi News / Indianews / India Vs Nda Some Political Parties Of Nda May Join India Big Claim Of Congress

'INDIA' में शामिल हो सकते हैं NDA के कुछ राजनीतिक दल, कांग्रेस का बड़ा दावा

India News (इंडिया न्यूज़), INDIA Vs NDA, नई दिल्ली: कांग्रेस ने NDA की बैठक में शामिल हुए कुछ राजनीतिक दलों को लेकर एक बड़ा दावा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने इस बात का दावा किया है कि बीजेपी नीत एनडीए (NDA) की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से 4-5 दल […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), INDIA Vs NDA, नई दिल्ली: कांग्रेस ने NDA की बैठक में शामिल हुए कुछ राजनीतिक दलों को लेकर एक बड़ा दावा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने इस बात का दावा किया है कि बीजेपी नीत एनडीए (NDA) की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से 4-5 दल गठबंधन ‘INDIA’ के संपर्क में हैं।

”इंडिया’ में शामिल होंगे NDA के नेता”  

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, आलोक शर्मा ने कहा, “एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले कुछ दल आने वाले दिनों में विपक्षी गुट में शामिल होंगे। 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की आगामी बैठक में कुछ बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से संबोधित एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से कुछ अभी और कुछ लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया’ में शामिल होंगे।”

‘कब्र बनी रहेगी और जो कोई…’, औरंगजेब विवाद पर RSS नेता भैयाजी जोशी का बड़ा ऐलान, अब थमेगा बवाल!

INDIA Vs NDA

पिछले महीने हुई थी NDA की बैठक 

दिल्ली में पिछले महीने हुई NDA की बैठक में कम से कम 38 दलों ने हिस्सा लिया था। इस सवाल का शर्मा ने सीधा जवाब न देकर कहा, “क्या कांग्रेस महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी का नेतृत्व करेगी, जिसमें तीन दल शामिल हैं। देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह जरूरी नहीं है कि नेतृत्व कौन करेगा, बल्कि जरूरी यह है कि हम सब मिलकर एक मजबूत ताकत के रूप में इस अहंकारी सरकार को कैसे हटा सकते हैं।”

Also Read: 

Tags:

CongressINDIA opposition allianceINDIA Vs NDAlok sabha election 2024NDAOpposition Meetingpolitical newsएनडीएकांग्रेसलोकसभा चुनाव 2024
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue