India News (इंडिया न्यूज़), INDIA Vs NDA, नई दिल्ली: कांग्रेस ने NDA की बैठक में शामिल हुए कुछ राजनीतिक दलों को लेकर एक बड़ा दावा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने इस बात का दावा किया है कि बीजेपी नीत एनडीए (NDA) की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से 4-5 दल गठबंधन ‘INDIA’ के संपर्क में हैं।
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, आलोक शर्मा ने कहा, “एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले कुछ दल आने वाले दिनों में विपक्षी गुट में शामिल होंगे। 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की आगामी बैठक में कुछ बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से संबोधित एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से कुछ अभी और कुछ लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया’ में शामिल होंगे।”
INDIA Vs NDA
दिल्ली में पिछले महीने हुई NDA की बैठक में कम से कम 38 दलों ने हिस्सा लिया था। इस सवाल का शर्मा ने सीधा जवाब न देकर कहा, “क्या कांग्रेस महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी का नेतृत्व करेगी, जिसमें तीन दल शामिल हैं। देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह जरूरी नहीं है कि नेतृत्व कौन करेगा, बल्कि जरूरी यह है कि हम सब मिलकर एक मजबूत ताकत के रूप में इस अहंकारी सरकार को कैसे हटा सकते हैं।”
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.