Hindi News / Indianews / Indian Coast Guard Martyr Sudhir Yadav Wife Last Letter To Husband Parents Went Unconscious Emotional Last Rites In Kanpur

शहीद की पत्नी का आखिरी खत…बेहोश होते मां-बाप, कलेजा फाड़ देगा वीर की आखिरी विदाई का ये नजारा

Indian Coast Guard Martyr Sudhir Yadav को पूरे गांव ने अंतिम विदाई दी। उनकी पत्नी और मां-बाप के हालात देखकर पूरे देश का दिल टूट गया।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Martyr Sudhir Wife Letter: ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH)-MkIII क्रैश के दौरान भारतीय तटरक्षक बल के 3 अफसर शहीद हो गए। ये हेलीकॉप्टर रविवार को लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ था। इस हादसे में शहीद कोस्ट गार्ड सुधीर यादव का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो घरवालों की हालत देखकर पूरा देश फूट-फूट कर रोया। उनके माता-पिता रोते हुए दर्द बयां कर रहे थे और पत्नी ने अंतिम विदाई में अपना दर्द कागज पर लिख डाला और पति के पार्थिव शरीर से बात करने लगीं। उन्होंने पति को आखिरी मैसेज दिया है और कहा है कि ‘खत जरूर पढ़ना’।

पत्नी ने कही ऐसी बात

सोमवार को शहीद वीर सुधीर यादव को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई। उनका शरीर जब गांव पहुंचा तो चारों तरफ रोने-चीखने की आवाजें और मातम सुनाई दे रहा था। इन सबके बीच कलेजा चीरने वाली थी शहीद की जज पत्नी आवृत्ति नैथानी की आवाज। आवृत्ति ने अपने शहीद पति के शरीर पर एक खत रख दिया और कहने लगीं ‘सुधीर इसे जरूर पढ़ना। तुम अपना ख्याल रखना। यहां सब ठीक है और हम सबको तुम पर बहुत गर्व है’। इसके बाद उन्होंने पति को बिलखते हुए सैल्यूट कर अंतिम अलविदा कहा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुधीर और आवृत्ति की शादी को महज 10 महीने ही हुए थे।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

Indian Coast Guard Martyr Sudhir Yadav (फोटो क्रेडिट- @TigerCharlii/X)

‘इनको छोड़ना मत’, लड़की ने सेना जवान की कर दी ऐसी हालत, सुसाइड नोट में खुला अश्लील वीडियो का घिनौना सच

माता-पिता के ऐसे हालात

वहीं, शहीद के पिता नवाब सिंह और मां राजमणि कभी रो रहे थे, कभी गर्व से अपने बेटे का माथा चूम रहे थे। बिलखते मां-बाप की हालत इतनी खराब हो गई थी वो बार-बार बेहोश हो रहे थे। शहीद का भाई किसी तरह अपने टूट चुके मां-बाप को संभालने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि पैतृक गांव हरिकिसनपुर में शहीद सुधीर यादव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिवार, गांव और पूरा देश फफक पड़ा।

‘दादी के लिए बच्चा…’, अतुल सुभाष केस में SC ने ये क्या कह दिया? सुनकर कलेजा हो जाएगा छलनी

Tags:

Indian Coast GuardMartyr Sudhir Yadav
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue