Hindi News / Indianews / Indore Hotel Fire A Sudden Fierce Fire Broke Out In A Hotel In Indore People Were Seen Coming Down By Tying A Sheet From The Window

Indore Hotel Fire: इंदौर के एक होटल में अचानक लगी भीषण आग, खिड़की से चादर बांधकर नीचे उतरते दिखे लोग 

Indore Hotel Fire: मध्य प्रदेश के राऊ शहर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां स्थित पपाया ट्री होटल में बुधवार यानि 29 मार्च को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि वह होटल की सभी मंजिल तक पहुंच गई। बताया गया कि होटल में फंसे लोगों में […]

BY: Gargi Santosh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Indore Hotel Fire: मध्य प्रदेश के राऊ शहर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां स्थित पपाया ट्री होटल में बुधवार यानि 29 मार्च को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि वह होटल की सभी मंजिल तक पहुंच गई। बताया गया कि होटल में फंसे लोगों में अधिकतर महिलाए और बच्चें शामिल थे। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है और सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया है।

कैफेटेरिया से पूरे होटल में फैली आग

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक होटल में आग सबसे पहले कैफेटेरिया में लगी थी। इसके बाद धीरे-धीरे होटल के ऊपरी हिस्से तक फैल गई। बता दें यह होटल 5 मंजिला का है और इसमें टोटल 60 कमरे हैं। आग के कारण दो फ्लोर पूरी तरह जल गए हैं। हालांकि अभी तक आग के कारणों के बारे में पता नहीं पाया है।

खुल गया मेरठ हत्याकांड का सबसे बड़ा राज, इस वजह से हत्यारिन मुस्कान ने की थी अपने पति की आत्मा, पूरा मामला जान चीख-चीखकर रोएगी सौरभ की आत्मा

Indore Hotel Fire

होटल की खिड़की से चादर बांधकर नीचे उतरे लोग 

बहुमंजिला होटल फंसे लोगों को ऊंची सीढ़ियां लगाकर निकाला गया है। इसके अलावा क्रेन की मदद भी ली गई और कड़ी मशक्त के बाद निकाला गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कुछ लोग कमरे की खिड़की से चादर बांधकर होटल से नीचे उतरते नजर आए।

ये भी पढ़ें: होशियापुर में छिपा है अमृतपाल? पंजाब पुलिस ने सिल किया इलाका

Tags:

indoreindore fire newsIndore Latest NewsIndore News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue