Indore Hotel Fire: मध्य प्रदेश के राऊ शहर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां स्थित पपाया ट्री होटल में बुधवार यानि 29 मार्च को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि वह होटल की सभी मंजिल तक पहुंच गई। बताया गया कि होटल में फंसे लोगों में अधिकतर महिलाए और बच्चें शामिल थे। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है और सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया है।
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक होटल में आग सबसे पहले कैफेटेरिया में लगी थी। इसके बाद धीरे-धीरे होटल के ऊपरी हिस्से तक फैल गई। बता दें यह होटल 5 मंजिला का है और इसमें टोटल 60 कमरे हैं। आग के कारण दो फ्लोर पूरी तरह जल गए हैं। हालांकि अभी तक आग के कारणों के बारे में पता नहीं पाया है।
Indore Hotel Fire
बहुमंजिला होटल फंसे लोगों को ऊंची सीढ़ियां लगाकर निकाला गया है। इसके अलावा क्रेन की मदद भी ली गई और कड़ी मशक्त के बाद निकाला गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कुछ लोग कमरे की खिड़की से चादर बांधकर होटल से नीचे उतरते नजर आए।
ये भी पढ़ें: होशियापुर में छिपा है अमृतपाल? पंजाब पुलिस ने सिल किया इलाका