India News (इंडिया न्यूज), Jammu-Kashmir Election BJP List: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की। इससे पहले, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीनों चरणों के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन बाद में संशोधन की आवश्यकता का बताते हुए इसे वापस ले लिया। अब भाजपा ने पहले चरण के लिए संशोधित सूची जारी की है।
पार्टी ने केवल एक महिला उम्मीदवार शगुन परिहार को मैदान में उतारा है, जो किश्तवाड़ से चुनाव लड़ेंगी। पहली सूची में जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, और पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और कविंदर गुप्ता का नाम नहीं है।
Jammu-Kashmir Election BJP
BJP ने जारी की Jammu-Kashmir Election में 44 उम्मीदवारों की लिस्ट, फिर कुछ ही देर में वापस ली सूची
केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/pswLPGlr5r
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) August 26, 2024
भाजपा ने आज जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे हटा दिया। जिसके बाद फिर 15 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की है। जिसमें कई नाम शामिल है।
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। अनुच्छेद 370 हटाए जाने और केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजन के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।
Ayodhya: किसने की अयोध्या में लाइटों की चोरी? सामने आया पूरा सच