Hindi News / Indianews / Jobs Of 5 Thousand People Will Be Cut In Byjus Preparations Are Underway For Restructuring

Byju's, में 5 हजार लोगों की नौकरियों में होगी कटौती, रिस्ट्रक्चर करने की चल रही तैयारी

India News (इंडिया न्यूज), Byju’s: इकोनॉमिक टाइम्स ने बीते मंगलवार को जानकारी दते हुए बताया कि बायजू ने अपने व्यवसाय के पुनर्गठन के बीच की लागत को कम करने के लिए लगभग 5,500 नौकरियों में कटौती करने को लेकर योजना तैयार की है। ऐसा कंपनी ने रिस्ट्रक्चरिंग के लिए कर रही है। बायजू के भारतीय […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Byju’s: इकोनॉमिक टाइम्स ने बीते मंगलवार को जानकारी दते हुए बताया कि बायजू ने अपने व्यवसाय के पुनर्गठन के बीच की लागत को कम करने के लिए लगभग 5,500 नौकरियों में कटौती करने को लेकर योजना तैयार की है। ऐसा कंपनी ने रिस्ट्रक्चरिंग के लिए कर रही है।

बायजू के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी का पद संभालने वाले अर्जुन मोहन ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया है कि, वह बदलावों के तहत कई व्यावसायिक क्षेत्रों का विलय करेंगे, जो इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में लागू करने की उम्मीद जताई जा रही है।

‘मेरे जैसे इंसान की किसी को जरूरत नहीं’, बोलकर बिल्डिंग से कूद गया ये लड़का, रो पड़े मयूर की कहानी सुनने वाले

BYJUS

रिस्ट्रक्चर का प्रोसेस अब आखिरी स्टेज तक पहुंच गया

कर्मचारियों की छंटनी को लेकर Byju’s ने कहा कि, “हम ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को आसान बनाने और लागत आधार को कम करने की प्लानिंग बना रहे हैं। साथ ही बेहतर कैश फ्लो मैनेजमेंट को लेकर बिजनेस को रिस्ट्रक्चर किया जा रहा है। इसका प्रोसेस अब आखिरी स्टेज तक पहुंच गया है।”

वरिष्ठ पदों पर कंपनी करेगी इसका गठन

एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया कि, नौकरी में कटौती केवल बायजू की मूल कंपनी, थिंक एंड लर्न में लागू किया जा रहा है साथ ही यह किसी भी सहायक कंपनी से जुड़ी हुई नहीं है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, निरर्थक की जाने वाली भूमिकाओं की एक महत्वपूर्ण संख्या फर्म में वरिष्ठ पदों पर इसका गठन करेगी।

व्यावसाय में असफलताओं का सामना करना पड़ा

बता दें कि, पिछले साल 22 बिलियन डॉलर की कीमत वाली इस कंपनी को व्यावसाय में काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा है, जिसमें इसके ऑडिटर और बोर्ड के सदस्यों का इस्तीफा भी सामने आया है। पिछले कुछ ही महीनों में वह 1.2 अरब डॉलर के ऋण के पुनर्भुगतान को लेकर बातचीत कर रहा है।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

byju

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue