Hindi News / Indianews / Junior Doctors Will Protest Again Expressed Grief Over Sandeep Ghosh Getting Bail

फिर से जूनियर डॉक्टर्स करेंगे विरोध प्रदर्शन, संदीप घोष को जमानत मिलने पर जताया दुख

India News (इंडिया न्यूज),Kolkata Rape-Murder Case:कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पुलिस अधिकारी अरिजीत मंडल को जमानत मिल गई है। मृतक के पिता ने आरोपियों को जमानत मिलने पर निराशा जताई है।कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए महिला डॉक्टर के पिता ने कहा कि कोर्ट के फैसले से […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Kolkata Rape-Murder Case:कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पुलिस अधिकारी अरिजीत मंडल को जमानत मिल गई है। मृतक के पिता ने आरोपियों को जमानत मिलने पर निराशा जताई है।कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए महिला डॉक्टर के पिता ने कहा कि कोर्ट के फैसले से यह साफ हो गया है कि सीबीआई सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। वहीं जूनियर डॉक्टरों ने फिर से आंदोलन और विरोध का ऐलान किया है। आपको बता दें कि घटना के 90 दिन बाद भी सीबीआई संदीप घोष और अरिजीत मंडल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी थी। इस वजह से कोर्ट ने जमानत दे दी।अरिजीत मंडल जेल से रिहा हो गया है।

दूसरी ओर, आरजी कर के जूनियर डॉक्टरों ने भी संदीप घोष को जमानत मिलने पर दुख जताया है। जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 90 दिन बाद भी देश की शीर्ष जांच एजेंसी चार्जशीट जारी नहीं कर सकी है।दूसरी ओर राज्य वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में संदीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति नहीं दे रहा है।

‘रिटायरमेंट का प्लान…’, PM मोदी के नागपुर दौरे को लेकर संजय राउत ने कसा तंज, पलटवार में फडणवीस ने यूं बोलती बंद कर दी!

Kolkata Rape-Murder Case

उन्होंने कहा कि सीबीआई को अपनी विफलता की जिम्मेदारी लेनी होगी, सीबीआई चार्जशीट क्यों जारी नहीं कर पाई? उन्होंने कहा कि हम न्यायिक जांच चाहते थे। जांच कोर्ट की निगरानी में हुई। पूरे राज्य में इस घटना का विरोध हुआ।अब सिविल सोसाइटी को तय करना होगा कि वे किस तरफ रहेंगे? जूनियर डॉक्टर फिर से करेंगे विरोध उन्होंने सिविल सोसाइटी से विरोध करने का आह्वान करते हुए कहा कि जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की शनिवार को बैठक होगी। इस बैठक में आगे के आंदोलन की घोषणा की जाएगी। जूनियर डॉक्टर असफाकउल्लाह नैया ने कहा कि दस्तावेजों से छेड़छाड़ के आरोप पर चार्जशीट जारी न करने के लिए भी सीबीआई को जवाब देना होगा।

12-14 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई? क्या सेमिनार रूम में कोई बाहरी व्यक्ति था? इस गलती के लिए सीबीआई को जवाब देना होगा। कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल न करने के मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल की जमानत मंजूर कर ली। यह खबर सामने आते ही महिला डॉक्टर के पिता गुस्से से भड़क गए।

मृतक डॉक्टर के पिता ने क्या कहा ?

मृत महिला डॉक्टर के पिता ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है। सीबीआई ने 90 दिनों के अंदर ही संदीप घोष और अभिजीत मंडल के खिलाफ क्या करना है, यह लिख दिया था। इस बात के सबूत मिले हैं कि जांच ठीक से नहीं हुई। मैं सीबीआई से निराश हूं। हम कोर्ट जाएंगे। कोर्ट के बिना हमारे लिए कोई रास्ता नहीं है।” उन्होंने सीबीआई की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “इस बात के सबूत मिले हैं कि वे जांच ठीक से नहीं कर रहे हैं। अब हमें हाईकोर्ट जाना होगा।” डॉक्टरों के संगठन के नेता उप्पल बनर्जी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने सीबीआई की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘इतने सारे सबूत होने के बावजूद, सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी सीबीआई समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई। यह बहुत दुखद है। हम बहुत गुस्से में हैं। जांच एजेंसी अपने कर्तव्य में विफल रही है।’

इधर नहीं रुकते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘चार्जशीट दाखिल करने के लिए राज्य प्रशासन द्वारा एनओसी जारी करने के बारे में निरर्थक बहाने बनाकर जांच प्रक्रिया में देरी करने की कोशिश की गई है। हमारे पास बड़े आंदोलन के रास्ते पर जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।’

महुआ मोइत्रा ने किस शख्स के मौत पर उठाया सवाल, जिसकी वजह से रोकनी पड़ी सदन की कार्यवाही, जान हैरान रह जाएंगे आप

खुद को सिगरेट से जलाया, बन गए शराबी… इस एक्ट्रेस ने तबाह कर दी राजकपूर की जिंदगी!

Tags:

Kolkata Rape Murder Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue