India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News : मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा की गई नृशंस हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, वहीं अब उत्तर प्रदेश के औरैया से एक और भयावह मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई और अपने पति की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को किराए पर लिया, जिससे उसने दो सप्ताह पहले ही शादी की थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आरोपी महिला की पहचान प्रगति यादव के रूप में हुई है, जो पिछले चार वर्षों से अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ रिलेशनशिप में थी।
हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसके परिवार ने उसे 5 मार्च को 25 वर्षीय दिलीप यादव से शादी करने के लिए मजबूर किया। औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कहा कि शादी से नाखुश और अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए दृढ़ संकल्पित प्रगति और अनुराग ने दिलीप की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने कहा कि इसके बाद दोनों ने दिलीप की हत्या के लिए रामाजी चौधरी नामक एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को किराए पर लिया और उसे यह काम करने के लिए 2 लाख रुपये दिए। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रगति ने शादी की रस्मों के दौरान मिले शगुन के पैसे से 2 लाख रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर को किराए पर लिया।
UP Crime News : शादी के 2 हफ्ते बाद ही रच दी पति की हत्या की साजिश
19 मार्च को दिलीप कन्नौज से लौट रहा था, जहां वह किसी काम से गया था। पुलिस के अनुसार, कॉन्ट्रैक्ट किलर कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर दिलीप को बाइक पर खेतों में ले गया। वहां पहुंचने पर उन्होंने पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी और उसे गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया और पुलिस को सूचना दी। उसे इलाज के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसे सैफई अस्पताल ले जाया गया और फिर मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले जाया गया। फिर उसे औरैया के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां 21 मार्च की रात को उसकी मौत हो गई।
थाना सहार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 ह्त्याभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, कब्जे से 2 अदद तमंचा व चार अदद जिन्दा कारतूस तथा एक अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर बरामद कर घटना का सफल अनावरण करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया @abijith_ips18 द्वारा दी गयी बाईट-@Uppolice https://t.co/9S69h0fMRn pic.twitter.com/sZxd2vTAT4
— Auraiya Police (@auraiyapolice) March 24, 2025
यह अपराध तब सुर्खियों में आया जब पुलिस ने आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में दिलीप को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखाया गया। इससे रामजी की पहचान हुई। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने रामजी और अनुराग दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और हत्या के पीछे की मास्टरमाइंड प्रगति का नाम भी बताया।
#SP_Auraiya @abijith_ips18 के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 ह्त्याभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, कब्जे से 2 अदद तमंचा व चार अदद जिन्दा कारतूस तथा एक अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर बरामद कर घटना का… pic.twitter.com/liBmIok0SK
— Auraiya Police (@auraiyapolice) March 24, 2025
अधिकारियों ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक, दो मोबाइल फोन, एक पर्स, आधार कार्ड और 3,000 रुपये भी बरामद किए। इसी तरह के एक मामले में मेरठ के एक मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई, उसके शव के 15 टुकड़े कर दिए गए और उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया। मामले की जांच में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के बीच विवाहेतर संबंध का पता चला।
‘अभिव्यक्ति की आजादी किसी पर …’ CM Yogi ने लगाई कुणाल कामरा की क्लास, बताया संविधान का असली मतलब