Hindi News / Indianews / Kanjhawala Death Case Update 7th Accused Ankush Gets Bail From Delhis Rohini Court Rest Of The Accused Still In Police Custody

Kanjhawala Death Case Update: 7वां आरोपी अंकुश को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट से मिली जमानत, बाकी आरोपी अभी भी पुलिस हिरासत में

दिल्ली के कंझावला मामले के 7वें आरोपी अंकुश खन्ना को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट से जमानत मिल गयी है। कल ही अंकुश ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने वाले खन्ना को यह देखते हुए राहत दे दी कि उसके खिलाफ लगे आरोप जमानती हैं। न्यायाधीश ने कहा […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

दिल्ली के कंझावला मामले के 7वें आरोपी अंकुश खन्ना को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट से जमानत मिल गयी है। कल ही अंकुश ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने वाले खन्ना को यह देखते हुए राहत दे दी कि उसके खिलाफ लगे आरोप जमानती हैं।

न्यायाधीश ने कहा कि जांच अधिकारी के अनुसार, खन्ना ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि आरोपी दीपक वाहन चला रहा था। हालांकि अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी अमित गाड़ी चला रहा था। अदालत ने जांच अधिकारी की इस दलील पर भी गौर किया कि अंकुश खन्ना ने एक अन्य आरोपी आशुतोष के साथ सह-आरोपियों को दीपक के घर पर छुपाने में मदद की थी।

तमिलनाडु के CM स्टालिन ने कर दिया बड़ा खेला, बदल दिया रुपये (₹) का सिंबल, दिल्ली में मच गया बवाल अब क्या करेंगी केंद्र सरकार?

पुलिस ने धारा 201 (अपराध के सबूत को गायब करना, या अपराधी को झूठी सूचना देना), 212 (अपराधी को शरण देना), 182 (गलत जानकारी, किसी अन्य व्यक्ति की चोट के लिए लोक सेवक को अपनी वैध शक्ति का उपयोग करने के इरादे से), भारतीय दंड संहिता की 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत अपराधों के लिए अंकुश खन्ना पर मामला दर्ज किया था।

Tags:

DeepakkanjhawalaMithunsingh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue