Hindi News / Indianews / Kanpur Airport Being Ready At A Cost Of 143 Crores

इस साल के अंत में यात्रियों को मिलेगी कानपुर हवाई अड्डा पर विश्वस्तरीय सुविधाएं, 143 करोड़ की लगात से तैयार हो रहा एयरपोर्ट

इंडिया न्यूज, Kanpur Airport: उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कानपुर को कहा जाता है। इसके पीछे की वजह यहां पर चमड़ा, वस्त्र तथा रक्षा उत्पादन उद्योग का एक विशाल हब है। इसके साथ ही यहां ऐतिहासिक तीर्थस्थलों और विभिन्न प्रमुख संस्थानों भी हैं। इन सबको देखते हुए देश के अन्य राज्यों से कानपुर शहर के […]

BY: Bharat Mehndiratta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, Kanpur Airport: उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कानपुर को कहा जाता है। इसके पीछे की वजह यहां पर चमड़ा, वस्त्र तथा रक्षा उत्पादन उद्योग का एक विशाल हब है। इसके साथ ही यहां ऐतिहासिक तीर्थस्थलों और विभिन्न प्रमुख संस्थानों भी हैं। इन सबको देखते हुए देश के अन्य राज्यों से कानपुर शहर के लिए हवाई यात्रा सुगम हो। इसके लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कानपुर हवाई अड्डे पर विकास की परियोजना शुरू किया है। यह परियोजना 143.6 करोड़ रुपए की लागत की है। इसके जरिए कानपुर हवाई अड्डो को यात्री सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। इस परियोजना को इस साल के आखिरी महीने तक पूरा होने की उम्मीद लगाई गई है।

अभी इन शहरों को जोड़ा है हवाई अड्डा से

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि मौजूदा समय कानपुर हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और गोरखपुर जैसे चार शहरों से सीधे तौर पर जुड़ा है। आने वाले समय इसको देश के अन्य शहरों से भी जोड़ा जाएगा। 143.6 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हो रही परियोजना में कानपुर हवाई अड्डा में एक नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण और तीन ए-321 प्रकार के विमानों के खड़े होने के लिए सुविधा तैयार करना शामिल है।

पानी रोकने पर पीएम शहबाज ने दी थी ‘एक्ट ऑफ वॉर’ की धमकी…जाने क्या होता है इसका मतलब, भारत पर कैसे पड़ेगा असर?

Kanpur Airport

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी नई टर्मिनल बिल्डिंग

मंत्रालय ने बताया कि 6,248 वर्ग मीटर क्षेत्र बनी रही नई टर्मिनल बिल्डिंग में 300 यात्रियों के आवागमन की व्यवस्था होगी। इस टर्मिनल में 8 चैक इन काउंटर और यात्रियों के सामान के लिए कन्वेयर बेल्ट होंगी। इसके बाहर करीब 150 कारों को पार्क करने के लिए एक पार्किंग एरिया बनाने की भी योजना है।

इतना ही नहीं, यह टर्मिनल बिल्डिंग एक चार सितारा गृह प्रकार की ऊर्जा की कम खपत करने वाली इमारत होगी। इसके अलावा कानपुर के विरासत को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डे के टर्मिनल के अग्र भाग में स्थानीय कला और विरासत का प्रतिबिंब दर्शाया जाएगा, जोकि कानपुर के विख्यात जे.के. मंदिर से प्रेरित होगा। इस विकास परियोजना को 31, दिसंबर, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें : पिछले अगस्त की तुलना में इस बार 28 फीसदी अधिक आया जीएसटी कलेक्शन

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue